Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। खासकर, ऐसे भक्त जो महाराज जी दर्शन और आशीर्वाद लेना चाहते हैं। उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं। घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन नंबर लगा सकेंगे। प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने इसके लिए पोर्टल बनाया है, जिसमें पंजीयन कराकर आसानी से उनके दर्शन किए जा सकते हैं।
रात 2 बजे से जुटने लगते हैं श्रद्धालु
प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उनके मथुरा वृंदावन स्थित आश्रम में रात 2 बजे से श्रद्धालु जुटने लगते हैं। रात 2 बजे वह अपने शिष्यों के साथ पैदल परिक्रमा के लिए निकलते हैं, इससे पहले ही सड़कों पर सैकड़ों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सैकड़ किनारे खड़े हो जाते हैं। इनमें कई वीआईपी लोग भी होते हैं।
ताकि, श्रद्धालुओं को न हो परेशानी
प्रेमानंद महाराज आश्रम में कुछ श्रद्धालुओं से मिलते हैं। इस दौरान लोग अपनी इच्छाएं और परेशानियां बताते हैं, जिस पर प्रेमानंद महाराज समाधान बताते हैं। प्रेमानंद महाराज से मुलाकात में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन की व्यवस्थाा शुरू की गई है।
ऐसे कराएं ऑनलाइल पंजीयन
प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक ज्ञान की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। उनके दर्शन के लिए आमजन से लेकर नेता, अधिकारी और प्रतिष्ठित लोग भी पहुंच रहे हैं। लखनऊ-दिल्ली में बैठे मंत्री और नेता नंबर लगवाने के लिए कॉल करते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। वृंदावन रस महिमा ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन नंबर भी लगाया जा सकता है। इसके लिए आश्रम नहीं जाना पड़ेगा।