Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार ( 24 दिसंबर) की रात बड़ी घटना हो गई। एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों का शव ले जा रही पंजाब पुलिस की वैन को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वैन डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर और पंजाब पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। एक्सीडेंट रामपुर बायपास पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आतंकियों के शवों को एम्बुलेंस में रखवाकर पंजाब के लिए रवाना किया।
जानें पूरा मामला
सोमवार (23 दिसंबर) को तड़के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ( KZF) के सदस्य थे। आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे।
इसे भी पढ़ें: Encounter: यूपी-पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन, पीलीभीत एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर
11.30 बजे अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर
पोस्टमॉर्टम के बाद के तीनों आतंकियों के शवों को पंजाब पुलिस मोबाइल फोरेंसिक वैन से मंगलवार रात लेकर जा रही थी। रामपुर बायपास पर रात 11:30 बजे अज्ञात वाहन ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोबाइल फोरेंसिक वैन क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया।
दूसरी एम्बुलेंस से शवों को किया रवाना
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर तीनों आतंकियों गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के शवों को एम्बुलेंस में रखवाकर पंजाब के लिए रवाना किया।