Logo
UP weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड-कोहरे के बीच बारिश हो रही है। 24 घंटे में 26 जिलों में बरसात हुई। गुरुवार (26 दिसंबर) को 30 शहरों में कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है। ठंड-कोहरे के बीच बारिश हो रही है। नए साल 2025 का शुभारंभ कड़ाके की ठंड के बीच शुरू होगा। मौसम विभाग ने 27 से 30 दिसंबर यानी 4 दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है। गुरुवार (26 दिसंबर) को मेरठ, पीलीभीत, गोरखपुर सहित 30 शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 80 मीटर है। बुलंदशहर में सबसे ज्यादा सर्दी है। यहां तापमान 8°C रिकॉर्ड किया गया।

आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट 
मौसम विभाग ने गुरुवार (24 दिसंबर) को मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर,  सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,  सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,  शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 23 शहरों में कोहरा; खंडवा, मंदसौर सहित 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

आज बादल रहेंगे लेकिन बारिश नहीं 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना कम है। 27 से 30 दिसंबर के बीच कोहरा और बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी। बारिश और बादलों की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

बुलंदशहर की रात सबसे सर्द 
यूपी में 24 घंटे में 26 जिलों में बारिश हुई। फतेहपुर में सबसे ज्यादा 4.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बुलंदशहर में रात का पारा सबसे कम 8°C रिकॉर्ड किया गया। आगरा 13.1, अलीगढ़ 11.4, अयोध्या 12.5, बरेली 09.2, गोरखपुर 13.6, झांसी 12.2, कानपुर 11.6, लखनऊ 12.8, मेरठ 09.1, प्रयागराज 14.9 और वाराणसी में 14.3 डिग्री न्यूनतम पारा रिकॉर्ड हुआ। 

5379487