Ramlalla Pran Pratishtha First Anniversary: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य आयोजन शनिवार(11) जनवरी को शुरू हुआ। सुबह पंचामृत अभिषेक से इसकी शुरुआत हुई। रामलला को विशेष पीतांबर वस्त्र पहनाए गए, जिन पर सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई कह गई है। सीएम योगी ने इस मौके पर महाआरती की। पूरे अयोध्या में भक्ति का माहौल है। हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं, और पूरा नगर रोशनी से जगमगा रहा है।
पंचामृत अभिषेक और विशेष श्रृंगार
रामलला का पंचामृत अभिषेक दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से किया गया। इसके बाद गंगाजल से स्नान कराया गया। अभिषेक के बाद रामलला को सोने-चांदी के तारों से बने पीतांबर वस्त्र पहनाए गए। उनके मुकुट में जड़ा हीरा उनकी दिव्यता को और बढ़ा रहा है। श्रद्धालु इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। सुबह से ही मंदिर में पूजन और भजन की ध्वनि गूंज रही है।
सीएम योगी ने की महाआरती
सीएम योगी ने रामलला की विशेष आरती उतारी और भगवान राम के चरणों में नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "राम मंदिर भारत के विकास के संकल्प को सिद्ध करेगा।" मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया है, जहां 5000 श्रद्धालु रामकथा सुन रहे हैं। यहां मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। तीन दिवसीय उत्सव के तहत मंदिर में दिनभर पूजा, राग सेवा, और बधाई गान का आयोजन किया जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
दिल्ली, हिमाचल सहित 10 राज्यों से 2 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर को विदेशी फूलों और 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 110 वीआईपी मेहमानों की उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुबह 6:30 से रात 9:30 बजे तक खुले रहेंगे।