Road accident in chitrakoot: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो भीषण हादसे हो गए। चित्रकूट में 2 अप्रैल की सुबह तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, बाराबंकी सोमवार की देर रात ट्रकों की टक्कर में दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव परिनजों को सौंप दिए हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में एक तेज़ रफ्तार डंपर वाहन ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/7ZggmhYJS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
हादसे के बाद अफारा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग चित्रकूट में कामतानाथ स्वामी के दर्शन करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।
किसान पथ पर हादसे के ट्रकों में लगी आग
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार की देर रात देवा किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद ट्रकों में आग लग गई, जिससे उनमें सवार ड्राइवर और उसका सहयोगी जिंदा जल गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। चेहरा बुरी तरह से झुलस जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई।