Logo
Road accident in Kasganj UP: ट्रैक्टर ट्रॉली शनिवार सुबह पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला तालाब में गिरा था। 24 की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख

Road accident in Kasganj UP: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इसमें 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन में 54 लोग सवार थे। मृतकों में सात बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं। शनिवार सुबह 10 बजे सभी लोग माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान को जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हम सब तालाब के पास खड़े थे, तभी तेज स्पीड में आया ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरा। ट्रॉली में किनारे साइड खड़े लोग तो छिटक कर दूर जा गिरे। लेकिन अंदर बैठे लोग पानी में चले गए। कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में दब गए थे। दौड़कर अन्य ग्रामीणों को बुलाया और बचाव कार्य शुरू किया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस बल भी पहुंच गया। बेहोश लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

नगला कसा गांव से मासूम का मुंडन कराने जा रहे थे परिजन 
कासगंज हादसे में एटा जिले के नगला कसा गांव से परिवार के लोग गौरव नाम के जिस मासूम का मुंडन कराने कादरगंज गंगाघाट जा रहे थे।  उसकी की भी मौत हो गई। सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन मासूम लापता है। तलाश जारी है। फिलहाल, दमकल गाड़ी और पंपसेट तालाब खाली किया जा रहा है।

दहल उठा नगला कसा, वाहन में सवार थे 54 लोग 
कासगंज हादसे में जान गंवाने वाले सर्वाधिक श्रद्धालु एटा के नगला कसा गांव के ही हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली रोरी निवासी राहुल का था। इसमें बच्चों व महिलाओं को मिलाकर 54 लोग सवार थे। 

कासगंज हादसे में 22 मृतकों की शिनाख्त
कासगंज हादसे जान गंवाने वाले 22 लोगों की शिनाख्त हुई है। इनमें कसा गांव की शकुंतला पत्नी वीरपाल, गायत्री पत्नी रजनेश, शिवानी पत्नी राजेश, उमा देवी पत्नी शिवम, रामलता पत्नी रनवीर, रामबेटी पत्नी खुन्नूलाल, सपना पत्नी गौरव, कुलदीप पुत्र मुकेश, जविता पत्नी संदीप, अंशुली पुत्री राजेश, कार्तिक पुत्र राजेश, देवांशु पुत्र भूरे और अवनेश पुत्र राजेंद्र शामिल हैं।  

दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉली में सवार थे 54 लोग 

  • कसा गांव के शिवम, आर्यन, उमा देवी, अंजलि, अनुभव, रजनी, रानी, दीक्षा, मंडल, कुंवरपाल, प्रांशु, गायत्री देवी, पुष्पा देवी, सतेंद्र सिंह, गौरव, बिट्टू पुत्र गौरव-बेटी सपना, मीरा देवी, शकुंतला देवी, दीक्षा अवनेश, दर्शनपाल, रूबी, अनमोल, लक्ष्मी देवी, देवांशु, शिवानी, महेंद्र पाल, कार्तिक, सौम्या, मिथलेश, ओमपाल, तनु, राजकुमारी, कुलदीप, कमलेश, जविता, संजीव और उसकी बेटी पायल, रामबेटी, राजपाल, श्यामलता मीरा देवी, 
  • बरार गांव के नेकराम और एक अज्ञात लड़का। 
  • खिरिया गांव के देवेंद्र सिंह और साहब सिंह थे। 
  • रौरी गांव के अंजली, राहुल, सनी के अलावा 5 अन्य लोग थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई। 

पुलिस ने बताया कि कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर यह हादसा शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ है। श्रद्धालुओं से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक बेकाबू हो गया और तालाब में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर अपरा-तफरी मची है। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 

Road accident in Kasganj
Road accident in Kasganj

अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने बताया कि श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जैथरा गांव से गंगा नहाने जा रहे थे। पटियाली दरियावगंज मार्ग पर तालाब के पास अचानक एक कार सामने आ गई, जिससे चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और वह तालाब में जा गिरा। पानी ज्यादा होने के कारण 7 बच्चे और आठ महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, अन्य श्रद्धालुओं को ग्रामीणों और पुलिस टीमों ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। 

मृतकों के परिवार को दो-दो लाख की राहत, दो मंत्री मौके पर पहुंचे 
कासगंज में श्रद्धालुओं के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है। अखिलेश ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। जबकि, मुख्यमंत्री योगी ने सभी मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की है।  अफसरों को निर्देशित किया उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। CM योगी ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को घटनास्थल पर भेजा। 

25 फीट गहरी खाईं में गिरी बस, दो की मौत 
गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे में दो दो यात्रियों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बस रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट गहरी खाईं में गिर गई थी। इसमें 23 यात्री सवार थे। चालक ने बताया कि अचानक सीमेंट टैंकर सामने आ गया था। टैंकर चालके के खिलाफ एफआईआर की गई है। 

 

5379487