Road caved after rain in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद एक सड़क पर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें कार का पिछला हिस्सा समा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों ने दौड़कर कार लकड़ी व पत्थर डालकर कार को गड्ढे में गिरने से रोक लिया।
वीडियो देखें...
लखनऊ में लगातार हो रही बारिश ने पीडब्ल्यूडी और नगर विकास के ठेकेदार की पोल
बारिश के बीच धंसी सड़क में फंसी कार,बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा, पुलिस ने किया रुड डायवर्ट।
विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 में बरसात के बीच धंसी सड़क pic.twitter.com/9P4Hd6vJGU
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 3, 2024
बाइक सहित गिर गया था युवक, जायजा लेकर लौटे अधिकारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि लखनऊ की सड़कों पर इस तरह के गड्ढे कोई बात नहीं है। पिछले साल जुलाई में भी इसी तरह एक गड्ढा अचानक हो गया था, जिसमें एक बाइक सवार युवक गिर गया था। रविवार को हुई इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और सड़क का जायजा लेकर चले गए।