Logo
Lakhimpur Kheri Crime News: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार को सिंगाही और बहराइच के बरूही टपरी से बारात आई थी। बारातियों की संख्या को लेकर कहासुनी हुई तो गांव वालों ने बारातियों को दौड़ा लिया।

Lakhimpur Kheri Crime News: लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ क्षेत्र के लखाही गांव में शनिवार को एक शादी समारोह में जमकर बवाल हुआ। मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी, जूतम पैजार में बदल गई। टकराव  इतना बढ़ा कि वधु पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अंतत पुलिस की मौजूदगी में वैवाहिक रश्में हुईं।

लखीमपुर खीरी के लखाही गांव में शनिवार को एक ही परिवार में दो जगह से बरात आईं थीं। एक बारात सिंगाही और दूसरी बहराइच जनपद के खैरी घाट क्षेत्र के गांव बरूही टपरी से आई थी। बहराइच से बारातियों की संख्या ज्यादा हो गई, जिसे लेकर विवाद हो शुरू हो गया। 

100 से अधिक बाराती
ग्रामीणों ने बताया कि शादी तय करते दोनों जगह से 60-60 बराती लेकर आने की बात हुई थी, लेकिन बहराइच से आई बरात में 100 से अधिक बाराती पहुंच गए, लेकिन डाली में सामान कम थे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। 

बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 
लड़की पक्ष के लोगों को पिटता देख ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। बरातियों की घेराबंदी कर वह दौड़ाकर लात-घूसों से पिटाई करने लगे। इस दौरान बारातियों को जान बचाकर भागना पड़ा। 

देर रात समझौते के बाद हुआ निकाह
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में सुलह कराया और देर रात समझौते के बाद निकाह संपन्न कराया। निकाह की सभी रश्मों के बाद बरात विदा हो गई, लेकिन घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। 

5379487