Car AC Tips: जैसे-जैसे सर्दी खत्म हो रही है, गर्मी के मौसम में कार के एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ने लगेगा। लेकिन एसी के गलत इस्तेमाल से माइलेज पर असर पड़ सकता है और कूलिंग भी कम हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि AC अच्छे से ठंडक दे और कार की माइलेज बनी रहे, तो इन जरूरी टिप्स को अपनाएं।
1. AC चालू करने से पहले खिड़कियां खोलें
AC ऑन करने से पहले कार की खिड़कियां और दरवाजे कुछ देर के लिए खोल दें। इससे केबिन में फंसी गर्म हवा बाहर निकल जाती है और AC को कम मेहनत करनी पड़ती है। इससे फ्यूल की भी बचत होती है और ठंडक जल्दी मिलती है।
ये भी पढ़ें...महिंद्रा XUV700 की धांसू सेल्स, 10 महीने में बिक्री 2.5 लाख यूनिट्स के पार
2. धूप में कार पार्क करने से बचें
अगर संभव हो, तो कार को हमेशा शेड या कवर वाली पार्किंग में खड़ा करें। धूप में खड़ी कार का केबिन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे AC को ठंडक देने में ज्यादा समय लगता है और फ्यूल खपत भी बढ़ जाती है।
3. री-सर्कुलेशन मोड का करें इस्तेमाल
जब AC कुछ देर चल जाए, तो उसे री-सर्कुलेशन मोड पर सेट कर दें। इससे AC बाहर से गर्म हवा लेने के बजाय अंदर की ठंडी हवा को री-सर्कुलेट करता है, जिससे ठंडक जल्दी मिलती है और AC पर लोड कम पड़ता है।
सावधानी: री-सर्कुलेशन मोड को बहुत देर तक ऑन न रखें, समय-समय पर ताजी हवा के लिए इसे बंद करें।
ये भी पढ़ें...महिंद्रा स्कॉर्पियो N का ब्लैक एडिशन लॉन्च से पहले हुआ टीज, जानें डिटेल
4. खिड़कियों पर शेड लगाएं
गर्मियों में कार के शीशों से सीधी धूप अंदर आने से केबिन जल्दी गर्म हो जाता है। खिड़कियों पर सन शेड लगाने से यह प्रभाव कम हो जाता है, जिससे कार के अंदर का तापमान नियंत्रित रहता है और AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
अगर आप इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाते हैं, तो आपकी कार का AC बेहतर कूलिंग देगा, फ्यूल की बचत होगी और माइलेज भी सही रहेगा। तो अगली बार जब आप गर्मी में कार चलाएं, इन सुझावों को ध्यान में रखना न भूलें!
(मंजू कुमारी)