Logo
UP Weather Update: यूपी के मौसम में अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। काफी दिनों से प्रदेश में ओले, बारिश और तेज हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा था लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बारिश न होने की संभावना दिखाई दे रही है।

UP Weather Update: यूपी के मौसम में अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। काफी दिनों से प्रदेश में ओले, बारिश और तेज हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा था लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बारिश न होने की संभावना दिखाई दे रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अब कुछ दिनों तक बादलों की आवाज सुनाई नहीं देगी और ना ही बादल छाए रहेंगे। ओलावृष्टि भी नहीं होगी। सोमवार को तापमान में ज्यादा उतार- चढ़ाव नही देखने को मिला है।

कई दिनों तक रहेगा मौसम साफ
मंगलवार को भी मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ देखने को मिला। मौसम विभाग के बताए अनुसार बारिश, बादल गरजने और ओले गिरने की बिल्कुल संभावना नहीं है। अब लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ दिखाई देगा। 6, 7 और 8 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 9 और 10 मार्च को प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। यानी की आने वाले लगभग 10 दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

कहां कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। यहां का  तापमान  8.1℃ रहा, इसके अलावा मुरादाबाद में 11.5℃, मेरठ में 9.2℃, फतेहपुर में 11.2℃ और अलीगढ़ में 12.6℃, शाहजहांपुर में 13.6℃,आगरा ताज में 12.0℃, बरेली में 13.0℃, बस्ती में 13.0℃, औराई में 12.6℃, फतेहगढ़ में 13.4℃ और अयोध्या में 12.0℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में 22.0℃, मेरठ में 23.4℃, नजीबाबाद में 22.5℃ और अलीगढ़ में 24℃, अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

5379487