Logo
UP Police Exam 2024: उत्तरप्रदेश में 60244 पदों के लिए पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। दूसरे दिन शनिवार को भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। रेलवे और बस स्टेशनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है।

UP Police Exam 2024: उत्तरप्रदेश में 60244 पदों के लिए पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। 31 अगस्त तक चलने वाली परीक्षा का शनिवार को दूसरा दिन है। 67 जिलों के 1154 सेंटर पर एग्जाम शुरू हो गया। पहले दिन की तरह दूसरे दिन शनिवार को भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ है। बस और रेलवे स्टेशनों में पैर रखने की जगह नहीं है। पहले दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में 9.60 लाख परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। करीब 30 फीसदी अनुपस्थित रहे। 

चरमरा गई व्यवस्था
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए । लेकिन, शुक्रवार रात परीक्षा खत्म हुई तो बस और रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था चरमरा गई। कानपुर सेंट्रल में इतनी भीड़ हो गई कि पैर रखने की जगह नहीं मिली। ट्रेनों के गेट पर पुलिस को तैनात करना पड़ा।

जानें पहले दिन कितने अभ्यर्थी नहीं दे पाए परीक्षा 
पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल आठ लाख 19 हजार 600 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। इनमें पहली पाली के 409720 और दूसरी पाली के 409880 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 32 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड 
आगरा में शुक्रवार को फर्जी आधार पर एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी को पकड़ा गया। रायबरेली में 1 अभ्यर्थी ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। महाराजगंज में भी ब्लूटूथ के साथ एक अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर SSP अभिषेक सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 

25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
पुलिस भर्ती परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यूपी के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। हर दिन 9.50 लाख अभ्यर्थी परीक्ष देंगे। परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे है। 2300 मजिस्ट्रेट के साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। दूसरे प्रदेशों से लगभग 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी आएंगे। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। पांच दिनों की 10 पालियों में यह परीक्षा पूरी कराई जाएगी। 

5379487