UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 13 जनवरी) को कैसा रहेगा। आगरा, उन्नाव, गोरखपुर, प्रयागराज सहित 45 से ज्यादा जिलों में कोहरा है। विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। 24 घंटे में कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी सहित 23 जिलों में बारिश हुई। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। कानपुर में सबसे ज्यादा सर्दी है। न्यूनतम तापमान 5.4°C रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर यूपी में 15 जनवरी से बूंदाबांदी के आसार हैं। सर्द हवा से कंपकंपी छूटेगी।
इन जिलों में कोहरा
सोमवार को आगरा, उन्नाव, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजियाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कानपुर नगर, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में कोहरा छाया है।
जानिए कहां, कितनी बारिश और कितना रहा पारा
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में औसत 1.2 मिमी पानी बरसा है। आगरा में 7.0 मिमी बारिश हुई। अलीगढ़ 2.4, बरेली 7.4, बिजनौर 7.2, इटावा 5.0, बुलंदशहर 3.0, कन्नौज 3.5, मेरठ 4.2, मुरादाबाद 2.6 और बागपत में 1.5 मिमी बरसात हुई। तापमान पर नजर डालें तो कानपुर में सबसे कम 5.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया। आगरा में न्यूनतम टेम्प्ररेचर 11.8 दर्ज किया गया। अलीगढ़ 11.2, बरेली 11.5, बिजनौर 11, गोरखपुर 8.6, झांसी 12.3, लखनऊ 11.7, मेरठ 8.9, प्रयागराज 11.7 और वाराणसी में 10.6 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड हुआ।
इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: इंदौर, भोपाल सहित 32 जिलों में 9.1° तक लुढ़का पारा; उमरिया में कड़ाके की ठंड से स्कूलों की छुट्टी
जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से यूपी में शीतलहर चल रही है। 14 जनवरी को शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती हैं। 15 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा। 16 जनवरी को अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। कोहरा भी रहेगा।