Logo
UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त को प्रयागराज, आगरा, मथुरा, चित्रकूट सहित 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 13 अगस्त तक सूबे में ऐसे ही बारिश होने की उम्मीद है।

UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में मेघ जमकर बरस रहे हैं। अगले छह दिन सूबे में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अब तक 358 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त को प्रयागराज, आगरा, मथुरा, चित्रकूट सहित 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एटा और आगरा में सुबह से बारिश हो रही है। एटा में मकान का बरामदा गिरने से परिवार के 5 लोग दब गए। गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। वाराणसी में अस्सी घाट समेत 80 से ज्यादा घाट डूब चुके हैं। वाराणसी में नौकायन के बाद क्रूज पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर
बुधवार को यूपी के 40 जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा मुरादाबाद में 82 मिमी बारिश हुई। प्रयागराज में 71 मिमी पानी बरसा। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी दोनों उफान पर हैं। गंगा का पानी हनुमान मंदिर तक पहुंच गया। यमुना में भी उफान हैं। 2000 घरों में पानी भर गया है। 5 से 6 हजार घर खतरे की जद में हैं। प्रयागराज में ऐनुद्दीनपुर इलाके में कमर तक पानी भरा है। छोट बघाड़ा में सैकड़ों घर डूब चुके हैं। सड़कों पर नावें चल रहीं हैं।

कानपुर में गंगा चेतावनी से 42 सेमी दूर 
कानपुर में गंगा चेतावनी बिंदु से 42 सेंटीमीटर और कन्नौज में 61 सेंटीमीटर दूर है। उन्नाव में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे चंपापुरवा के निचले इलाके के घरों के घुटनों तक पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन सोनभद्र के चुर्क से गुजर रही है। इस कारण उत्तरप्रदेश के कई जिलों में अलग छह दिन तक अच्छी बारिश होगी।  

5379487