Logo
Varanasi Ancient temple: संभल के बाद यूपी के वाराणसी में भी प्राचीन मंदिर मिला है। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में यह मंदिर 10 साल से बंद पड़ा है। सनातन रक्षक दल ने इसे खुलवाने की मांग की है।

Varanasi Ancient temple: उत्तर प्रदेश में संभल के बाद वाराणसी में भी प्राचीन मंदिर मिला है। मुस्लिम बहुल इलाके में यह मंदिर पिछले 10 साल से बंद पड़ा है। सोमवार (15 दिसंबर) को सनातन रक्षक दल की मांग पर प्रशासन ने मंदिर के आसपास पुलिस बल तैनात कर इसे खुलवाने की तैयारी शुरू की है। धार्मिक और ऐतिहासिक तौर पर मंदिर काफी अहम है।

वाराणसी में प्राचीन मंदिर मिलने की यह घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा की है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है। बंद पड़े इस 'मंदिर' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। सनातन रक्षक दल ने पुलिस को आवेदन देकर मंदिर खुलवाने की मांग की है। 

मंदिर के गेट में लटका रहा ताला
मदनपुरा में मकान नंबर D-31 के चबूतरे के पास स्थित यह मंदिर एक दशक से बंद पड़ा है। मंदिर के गेट में ताला लटक रहा है। बंद मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल के बाद प्रशासन ने इसके आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

सनातन रक्षक दल ने उठाई मांग 
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने पुलिस को पत्र लिखकर मंदिर का ताला खुलवाने की मांग की है। कहा, उम्मीद है अधिकारी मामले में जल्द कार्रवाई करेंगे। मंदिर खुलने के बाद वहां पूजा-अर्चना की जाएगी। 

मंदिर में धूल-मिट्टी भर गई
मंदिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल में पता चला कि मंदिर ढाई सौ साल पुराना है और एक दशक से बंद है। मंदिर में धूल मिट्टी भर गई है। पुलिस ने मंदिर फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। 

यह भी पढ़ें: कुएं की खुदाई में मिली पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति, CCTV से 24 घंटे कड़ी निगरानी

काशी खंड में है मंदिर का जिक्र 
पुष्पदंतेश्वर से दक्षिण स्थित परम सिद्धिप्रद सिद्धिश्वर मंदिर बताया गया है। दावा किया गया कि इसका जिक्र काशी खंड में भी है। मंदिर के पास सिद्धतीर्थ कूप स्थित है, जो धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

5379487