Logo
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक हुई। मंगलवार को हुई बैठक में 20 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 19 प्रस्ताव को कैबिनेट में पास किया गया।

UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक हुई। मंगलवार को हुई बैठक में 20 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 19 प्रस्ताव को कैबिनेट में पास किया गया। अब NCR में अधूरे पड़े 2.40 लाख फ्लैट पूरा हो सकेंगे। कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।  

योगी कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास
1.बायर्स हेतु तत्काल पजेशन के साथ रजिस्ट्री हो।
2.कोरोना काल में जीरो प्रतिशत रजिस्ट्री में इंट्रेस्ट के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, खरीददारों को  कोरोना के जीरो पीरियड़ का लाभ देने की मंजूरी।
3.विकास विभाग मे 2022 नीति अंतर्गत निजी क्षेत्र की वरुण बेवरेज की चार औदयोगिक इकाइयों को 4 परियोजना (अमेठी,प्रयागराज,गोरखपुर,चित्रकूट परियोजनाओं में) स्टाम्प ड्यूटी,लैंड परचेजिंग आदि मे छूट देने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
4.उद्यान विभाग/-राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड गुरुग्राम हरियाणा को 99 वर्ष हेतु निशुल्क लीज पर भूमि के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, आलू की बेहतर पैदावार के संबंध में निर्णय लिया गया। आलू के कस्तकारों को इससे लाभ मिलेगी। 
5.आई टी इलेक्ट्रॉनिक विभाग/-केंद्र सरकार की भारत नेट योजनांतर्गत ग्राम पंचायतो मे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने व मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित गाँवों मे 4G मोबाइल सेवा के संस्तुति हेतु उपलब्ध करवाए जाने वाले वन्य भूमि को प्रीमियम व लीज रेंट के भुगतान से छूट दिये जाने के संबंध मे प्रस्ताव पास।
6. 200 वर्गमीटर तक टॉवर लगाने हेतु योजना अंतर्गत विभिन्न जनपदो के चिन्हित किया जाएगा। 361 गांव को शामिल किया गया है।  इस परियोजना अंतर्गत लाभान्वित 226 स्थानों पर नए मोबाईल टावर लगाए जाएंगे।   
7.कृषि विपणन,मंडी-प्रदेश के व्यापारियों को अन्य प्रदेशो में व अन्य प्रदेशो के व्यापारियों को प्रदेश मे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
8.प्रदेश के किसान अन्य राज्यों मे व अन्य राज्यों के किसानो को प्रदेश मे फ़सल की मार्केटिंग करने के लिए नियम मे 28वा संशोधन किया गया। 
9.न्यायिक अधिकारियों को वेतन वृद्धि के संबंध मे पेंशन मे लाभ दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
10.विधानमंडल के सत्रावसान प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
11.चिकित्सा शिक्षा/-लखनऊ पीजीआई मे एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के निर्माण के संबंध मे प्रस्ताव पास हुआ है। दो चरणों मे 573 बेड का एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का होगा निर्माण किया जाएगा। 
12.199 करोड़,10 लाख,52 हजार के बजट से 308 बेड के पहले चरण को मंजूरी दी गई।  
13.ऊर्जा विभाग/-हरदुआगंज (अलीगढ) 660 मेगा वाट तपीय विस्तारी परियोजना मे बजट वृद्धि पुनरीक्षित लागत 340.31 करोड़ वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
14.सहारनपुर विकास प्राधिकरण मे 33 गांव को शामिल किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। ( नकुड़,रामपुर मनिहारन,सदर तहसील) के 33 ग्राम सहारनपुर विकास प्राधिकरण मे शामिल होंगे। 
15.अधिवक्ता कल्याण निधि के अंतर्गत निधि को बढ़ाने को प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मृत्यु उपरांत डेढ़ लाख की बजाय अब ₹5 लाख किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

प्रदेश के 57 जनपदो में साइबर थाने बनेंगे 
रायबरेली, सीतापुर, हरदोई,लखीमपुर खीरी,कानपुर, उन्नाव,देहात,इटावा,फतेहपुर,कन्नौज,औरैया,मेरठ,सुल्तानपुर,बाराबंकी,अमेठी,अम्बेडकर नगर,एटा, गाज़ियाबाद,बुलंदशहर,बागपत,हापुड़,हाथरस,कासगंज,मथुरा,फ़िरोज़ाबाद,मैनपुरी,जौनपुर,गाज़ीपुर,चंदौली,महाराजगंज,देवरिया,कुशीनगर,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,बदायूँ,शाहजहांपुर,पीलीभीत,रामपुर,बिजनौर,अमरोहा,संभल,प्रतापगढ़, चित्रकूट,हमीरपुर कौशाम्बी,,महोबा,सोनभद्र,भदोही,मऊ,बलिया,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर,ललितपुर,जालौन,मुज़फ्फरनगर एवं शामली मे साइबर क्राइम पुलिस थानो के स्थापना के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

देशी व विदेशी शराब 5 रूपया महंगी होगी
वाइन प्लांट्स के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी,फलों से वाइन बनाने हेतु वाइन के अन्य प्रकारों (एप्पल,व्हाइट ग्रैप्स,नासपाती) से बनाने हेतु नियमावली मे संशोधन को मंजूरी मिल गई है। आबकारी पॉलिसी को नए संशोधनों के साथ 1अप्रैल 2024  से 31 मार्च 2025 तक लागू किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 
 
1.ग्रेन निर्माण मदिरा में अब 42.8% स्ट्रेंथ के साथ 36% स्ट्रेंथ की मंजूरी।
2.प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों को ई- नवीनीकरण किया जाएगा। 
3.देशी शराब के कोटे को10% बढ़ाया गया है।
4.वर्ष 2024-25 में विदेशी व देशी मदिरा में ₹5 की वृद्धि किया जायेगा।
5.विदेशी मदिरा,बियर,भाँग मॉडल शॉप के बेसिक लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि होगी।

5379487