Logo
Yogi Adityanath Gyanvapi Vyasji Worship: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर पहुंचे। मंगलवार रात सीएम ने व्यासजी के तहखाने में पूजा की। झांकी और नंदीजी के दर्शन किए। कोर्ट से ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष को पूजा की इजाजत मिलने के बाद पहला मौका रहा जब योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे।

Yogi Adityanath Gyanvapi Vyasji Worship: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के ज्ञानवापी में व्यासजी तहखाने में जाकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी ने व्यासजी तहखाने में मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए। कोर्ट ने 31 जनवरी को ज्ञानवापी स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा करने की इजाजत दी थी। कोर्ट की ओर से हिंदू पक्ष को व्यासजी तहखाने में पूजा की इजाजत मिलने के बाद यह पहला मौका था जब योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। मुख्मंत्री योगी ने मंगलवार की रात ज्ञानवापी परिसर पहुंवे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचक दर्शन किए।

प्रधानमंत्री भी जल्द पहुंचेंगे वाराणसी
प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाला है। पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी वारणासी पहुंचे थे। उनका पहले से ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने जाने की कोई योजना नहीं थी। वह तैयारियों का जायजा लेने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद अचानक व्यासजी के तहखाने पहुंचे और पूजा की। 

करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहे योगी
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी मंगलवार रात करीब 8.30 बजे के करीब ज्ञानवापी व्यासजी के तहखाना पहुंचे। मुख्यमंत्री ने तहखाने के सामने विराजित नंदीजी के भी दर्शन किए। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सीएम योगी करीब आधे घंटे तक रहे। सबसे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद  ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने और सबसे आखिरी में नंदीजी के दर्शन किए। इसके बाद वह मंदिर परिसर से बाहर निकल गए।

5379487