Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं। श्रद्धालु अक्षय तृतीया के विशेष मुहूर्त में चार धाम में दर्शन-पूजा पूजा कर सकेंगे। अक्षय तृतीया पर 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट दो दिन बाद 12 मई को खुलेंगे।
#WATCH | Uttarakhand: The doors of Gangotri Dham are going to open tomorrow, 10th May. Preparations for opening the doors of the temple are going on in full swing, and the temple has been decorated. pic.twitter.com/nTCHQjs5Ql
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
#WATCH | Pandit Umesh Chandra Posti, Senior Tirtha Purohit, Shri Kedarnath Dham says "It is a matter of joy that the doors of Lord Kedarnath will be opened for common devotees tomorrow, 10th May in Brahma Muhurta. All the pilgrims will offer prayers from tomorrow..." pic.twitter.com/zxGkD9HLdZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
चारधाम यात्रा के लिए पंजीयन जरूरी
- बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान नहीं इस बार है, लेकिन चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसलिए यात्रा करन चाहते हैं तो पंजीयन तुरंत करा लें। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
- केदारनाथ दर्शन के लिए आप यदि गाड़ी से जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश से आगे उत्तराखंड पुलिस पूरी जानकारी लेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना चाहते हैं तो गौरीकुंड में रजिस्ट्रेशन पास मांगा जागएा। गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल जाते हैं। यहां स्थित चेकपोस्ट में रजिस्ट्रेशन स्लिप देखने के बाद ही पुलिस आगे जाने देगी।
- चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इससे आपका पूरा डिटेल शासन प्रशासन के पास उपलब्ध रहेगा। यात्रा के दौरान कोई परेशानी होने पर तत्काल संपर्क कर मदद पहुंचाई जा सकती है।
चारधाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं पंजीयन
चार धाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से पंजीयन शुरू हो गए हैं। 15 अप्रैल से 3 मई तकरीबन 20 लाख लोगों ने पंजीयन कराया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब भी जारी है। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के साथ touristcareuttarakhand ऐप, टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए पंजीयन सुविधा उपलब्ध है। इसके इलावा touristcare.uttarakhand@gmail.com पर ईमेल भेजकर या लैंडलाइन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 पर कॉल करके भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
#WATCH | The movement of horses and mules has started on the Kedarnath walking route. Pilgrims are travelling to Kedarnath on horses and mules from Gaurikund and Sonprayag. A large number of pilgrims are also reaching Kedarnath on foot.
The doors of Kedarnath Dham are going to… pic.twitter.com/c2zNOwBiHI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024