Logo
Income Tax raid in Dehradun: आयकर विभाग ने मंगलवार (17 दिसंबर) को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस नेता राजीव जैन के यहां छापेमारी की। एक्शन से बचने कांग्रेस नेता ने गहनों से भरा बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया।

Income Tax raid in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी  देहरादून में आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की छत पर गहनों से भरा बैग फेंक दिया। बैग में करीब 80 करोड़ के जेवरात थे। घटनाक्रम देहरादून की चमन विहार कॉलोनी का है। कांग्रेस नेता राजीव जैन की इस हरकत से अधिकारी भी हैरान हैं।  

देहरादून निवासी राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाते हैं। आय से अधिक सम्पत्ति और टैक्स चोरी की आशंका पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने उनके यहां दबिश दी थी। इनकम टैक्स अधिकारी तड़के 4 बजे 18 गाड़ियों का काफिला लेकर राजीव जैन के घर पहुंच गए थे। उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। 

कौन हैं राजीव जैन? 
देहरादून निवासी राजीव जैन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी हैं। हरीश रावत सरकार में वह मीडिया कॉर्डिनेटर थे। अभी प्रॉपर्टी डीलिंग का उनका बड़ा कारोबार है। हरीश रावत सरकार में राजीव जैन की तूती बोलती थी। अक्तूबर 2016 में भी वह सीएम के सलाहकार बनाए गए थे। 

यह भी पढ़ें: फार्म हाउस में पकड़ी गई हरियाणा की बनी शराब, जानी वाकर-गोल्ड लेबल की बोतलें बरामद

रेड पड़ते ही कांग्रेस नेता के घर हड़कंप 
इनकम टैक्स विभाग की टीम राजीव जैन के मंगलवार सुबह पहुंची तो हड़कंप मच गया। लोग यहां-वहां भागने लगे। इस दौरान किसी ने गहनों से भरा बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। आईटी टीम को भनक लगी तो उसने मौके पर जाकर बैग की पड़ताल किया। जिसमें करीब 10 किलो सोने के जेवर भरे थे। इनकी कीमत 80 करोड़ के आसपास आंकी गई है। 

मेरठ में रिश्तेदार के घर भी छापेमारी 
आयकर विभाग की टीम ने मेरठ में रहने वाले राजीव जैन के समधी के घर पर भी दबिश दी है। राजीव जैन के कारोबारी पार्टनर बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों में भी छापेमारी की गई है। आईटी की टीम ने देहरादून, दिल्ली और मेरठ सहित कई शहरों में एक साथ दबिश दी थी। इस दौरान नकदी, आभूषण सहित कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। उनके बैंक लाकर्स सीज कर बैंक खाते फ्रीज करने की तैयारी है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487