PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (6 मार्च) को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। उत्तरकाशी के मुखवा गांव में पीएम मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल में दर्शन-पूजा की। साथ ही बाइक रैली रवाना की। हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए मुखवा को मां गंगा का मायका बताया।
उत्तराकाशी में PM मोदी बोले-
- पीएम मोदी ने कहा, ठंड में जब देश के बडे़ हिस्से में कोहरा होता है, सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप होती है। ऐसे में कई लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं। इसके लिए घाम तापो (धूप सेंको) पर्यटन हो सकता है। मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने बड़े-बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं।
- पीएम मोदी ने कहा, 1962 में जब चीन ने भारत पर हमला किया था, तब हमारे यह दो गांव खाली करा दिए गए थे। लोग इसे भूल गए हैं, लेकिन हम नहीं भूल सकते। हमने दोनों गांवों के पुनर्वास के लिए अभियान शुरू किया है। इसे प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करेंगे।
- पीएम मोदी ने कहा, कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। केदारनाथ रोपवे के निर्माण से जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती थी, वह 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। बुजुर्गों और बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा काफी आरामदायक हो जाएगी।
- पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड सरकार का सदाबहार विजन लोगों को दिव्य अनुभूति से जोड़ने का मौका देगा। रोजगार के मौके बढ़ेंगे। हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है। पिछले 10 साल में चारधाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं में तेजी से विस्तार किया है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश-विदेश के लोग यदि सर्दियों में उत्तराखंड आएंगे तो देवभूमि की वास्तविक आभा को जान सकेंगे। शीतकालीन पर्यटन में ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियों का अनुभव लोगों के रोंगटे खड़े कर देगा। उत्तराखंड में सर्दियों का मौसम तीर्थयात्रा के लिए उपयुक्त होता है।
- पीएम मोदी ने कहा, पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है। इसे 365 दिन यानी बारहमासी बनाने की जरूरत है। उत्तराखंड के लिए पर्यटन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन न हो। ऑफ-सीजन में भी उत्तराखंड में पर्यटन जारी रहना चाहिए।
पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में पीएम मोदी का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मोक्षदायिनी मां गंगा की पावन भूमि मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।