Logo
Women Entrepreneurship: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एडीएसईआई और सीएआईटी द्वारा डायरेक्ट सेलिंग – विमेन एंटरप्रेन्योर्स समिट 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एडीएसईआई और सीएआईटी द्वारा डायरेक्ट सेलिंग – विमेन एंटरप्रेन्योर्स समिट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण समिट में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर गहन चर्चा हुई।

नारी शक्ति की नई परिभाषा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने महिला सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। साथ ही, केंद्र सरकार की उन योजनाओं पर भी बात की, जो महिलाओं के उत्थान और आर्थिक मजबूती के लिए चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

डायरेक्ट सेलिंग – महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी अवसर है, खासतौर पर भारत जैसी पृष्ठभूमि में, जहां महिलाएं दोहरी भूमिकाएं निभाती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में वह शक्ति है कि वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की असीम संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में इस क्षेत्र की क्षमता 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि अभी यह मात्र 25 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर है। अगले 10 वर्षों में इसे 2 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

डायरेक्ट सेलिंग से आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं
ADSEI के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग से जुड़कर लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार समिट में 13,000 महिलाओं की भागीदारी हुई और अगले वर्ष इस संख्या को 50,000 तक ले जाने की योजना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले 10 वर्षों में भारत डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में दुनिया में नंबर 1 स्थान हासिल करेगा।

लोकसभा सांसद और सीएआईटी के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है। यह न केवल उनके परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिला रही है। सीएआईटी और एडीएसईआई मिलकर महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

सम्मानित हुईं महिला उद्यमी
समिट के दौरान डायरेक्ट सेलिंग अवॉर्ड्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। डायरेक्ट सेलिंग वूमेन आइकन ऑफ द ईयर का खिताब नम्रता जादव, मोनिका पाण्डेय, ज्योति यादव, सोनम त्यागी, रत्ना संगोलकर और सोनाली कुमारी को प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के कई दिग्गज नेता, जैसे गौतम बाली, टीसी छाबड़ा और जीतेंद्र डागर भी मौजूद रहे।

5379487