Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो नाबालिग बच्चियों को एक बंद कमरे में बेरहमी से पीटा और गालियाँ दी जा रही हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दोनों बच्चियां डरी-सहमी हुई हैं और ज़ोर-ज़ोर से रो रही हैं।
सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला है। बागेश्वर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कपकोट थाने में केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उक्त प्रकरण में थाना कपकोट में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास जारी हैंl
— Bageshwar Police Uttarakhand (@PoliceBageshwar) April 7, 2025
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपी बिना नंबर प्लेट की कार में फरार होने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया। हालांकि, कार के ड्राइवर योगेश गड़िया (उम्र 23) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो खैबगाड़ का रहने वाला है। बाकी दो आरोपी — लक्की कथायत और दीपक उर्फ दक्ष फर्सवाना फरार हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 7/8 और BNS की धाराएं 74/115(2)/352/351(2) के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही एक और व्यक्ति तानुज गड़िया के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।