Logo
Most Downloaded iPhone Apps:  Apple ने iPhone के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए फ्री ऐप्स की लिस्ट जारी की है। यहां हम ऐसे 10 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस वर्ष खूब पसंद किया गया है।

Most Downloaded iPhone Apps: Apple ने iPhone के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए फ्री ऐप्स की लिस्ट जारी की है। यहां हम उन टॉप 10 ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें इस साल आईफोन यूजर्स ने डाउनलोड किए हैं।

1. WhatsApp Messenger
व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप में कई नए फीचर्स जैसे- बड़े ग्रुप वीडियो कॉल, भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा और हाई डेटा सिक्योरिटी ऑप्शन्स जोड़े गए हैं। यही कारण है कि इस वर्ष यह ऐप आईफोन यूजर्स के बीच बना रहा और यह सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ।

2. Instagram
Meta का यह शॉर्ट वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म 2024 में iPhone यूजर्स के बीच बेहद पॉपुलर रहा। इसमें एक पोस्ट में 20 तस्वीरें और वीडियो, प्रोफाइल में म्यूजिक जोड़ने और DMs को एडिट करने जैसे कई नए फीचर्स शामिल किए गए। इस वर्ष आईफोन यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया दूसरा सबसे बड़ा ऐप है।

3. YouTube
Google का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube, iPhone पर तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है। इसमें लाइव कैप्शन, स्लीप टाइमर और 1080p प्रीमियम जैसे नए फीचर्स जोड़े गए ।

4. Google Pay
UPI पेमेंट ऐप Google Pay ने यूजर्स को आसान पेमेंट और कार्ड तथा यूटिलिटी बिल पेमेंट की सुविधा दी। 2024 में यह iPhone पर टॉप फ्री ऐप्स में शामिल रहा।

5. Google
Google ऐप अब Gemini AI चैटबॉट के साथ आता है, जो लोगों के कामों को आसान बना दिया है और यह यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों को कम समय में उसका उत्तर देता है। इसकी आसान इंटरफेस और एडवांस फीचर्स ने इसे 2024 में iPhone यूजर्स के बीच लोकप्रिय बनाया।

6. Gmail
Gmail ऐप iPhone पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल प्लेटफॉर्म में से एक है। इसमें AI इंटीग्रेशन, Google Meet और Gemini सपोर्ट जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2024 में इस ऐप को आईफोन यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया गया।

7. Google Maps
हालांकि Apple Maps में सुधार हुआ है, लेकिन Google Maps अब भी नेविगेशन और आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए यूजर्स की पहली पसंद है। इसमें AQI और इनसिडेंट रिपोर्टिंग जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Series 7 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

8. Snapchat
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat के स्नैप्स और AR फिल्टर्स 2024 में iPhone यूजर्स को आकर्षित किया है। इस ऐप ने इस साल कई आईफोन यूजर्स के बीच जगह बनई है।

9. Google Chrome
बेहतर ब्राउजिंग स्पीड और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स के साथ, Google Chrome 2024 में iPhone यूजर्स के बीच लोकप्रिय रहा।

10. Facebook
Meta का यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta AI और Messenger इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स के साथ 2024 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में शामिल रहा।

5379487