AOC Q27B3CF2 monitor launched: दिग्गज टेक कंपनी AOC ने अपनी लाइनअप में विस्तार करते हुए ग्लोबली मार्केट में एक नया मॉनिटर लॉन्च कर दिया हैं। इसका नाम Q27B3CF2 27-इंच 2K मॉनिटर है। कंपनी ने इसे मल्टीपर्पस यूज के लिए डिजाइन किया है। इसमें QHD डिस्प्ले, IPS पैनल और 100Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। चलिए इस मॉनिटर की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जान लेते हैं।
AOC Q27B3CF2 monitor में क्या हैं खास?
इस लेटेस्ट मॉनिटर में आपको 27 इंच का QHD डिस्प्ले मिलता है, जिसे (2560 x 1440) IPS पैनल और 100Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढे़ः- मौका! ₹2500 की भारी छूट के साथ मिल रही Noise Diva Smartwatch, खरीदने टूट पड़े लोग
कनेक्टिविटी के लिए, मॉनिटर HDMI, डिस्प्लेपोर्ट और USB-C पोर्ट से लैस है जो DP Alt मोड और 65W पावर डिलीवरी को सपोर्ट करता है। यह कॉम्पैटेबल लैपटॉप को वीडियो आउटपुट और चार्जिंग के लिए एक ही केबल से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा इसमें दो USB-A पोर्ट अतिरिक्त क्षमता प्रदान करते हैं। वहीं मॉनिटर में बिल्ट-इन 2W स्पीकर भी दिए गए हैं।
AOC Q27B3CF2 की कीमत
AOC ने Q27B3CF2 मॉनिटर को €199.99 (लगभग 18,028) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह इस महीने से प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खऱीद के उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ेः- vivo ला रहा 21 दिन की बैटरी लाइफ वाली धांसू WATCH GT smartwatch स्मार्टवॉच; इस दिन होगी लॉन्च, जानें फीचर