Logo
ASUS ROG Phone 9, ROG Phone 9 Pro Launch: आसुस ने अपनी नई ROG Phone 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में दो मॉडल्स शामिल हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं।

ASUS ROG Phone 9, ROG Phone 9 Pro Launch: आसुस ने अपनी नई ROG Phone 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के फोन 6.78-इंच FHD+ 185Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। आइए दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

ASUS ROG Phone 9 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
नए मोबाइल फोन में 57% बड़ा ग्रेफाइट शीट और नया एक्टिव कूलर दिया गया है, जो थर्मल मैनेजमेंट को पहले से बेहतर बनाता है। गेमर्स के लिए AeroActive Cooler X Pro में सबवूफर और दो अतिरिक्त शोल्डर बटन भी हैं, जो खेलते समय कंट्रोल को आसान बनाते हैं।

डिस्प्ले की बात करें तो यह 1-120Hz LTPO तकनीक के साथ आता है और गेमिंग के लिए 185Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके अलावा, 2500 निट्स ब्राइटनेस और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन इसे मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं।

दोनों डिवाइस Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर के साथ आते हैं और इनमें 12GB से 24GB तक की LPDDR5X रैम शामिल है। यूजर्स को इनमें 256GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन को पावर देने वाला 5800mAh की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में 108MP तक के कैमरा वाले फोन, जल्दी करें बुक

कैमरे के मोर्चे पर, इस लाइनअप में 50MP का मेन लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और ROG Phone 9 Pro में 32MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इन कैमरों के मदद से आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

ASUS ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro की कीमत
ROG Phone 9 की कीमत भारत में लगभग 84,432 रुपए से शुरू होती है, जबकि ROG Phone 9 Pro का बेस वेरिएंट 1,01,320 रुपए में उपलब्ध है। Pro Edition (24GB + 1TB) को 1,26,650 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह सीरीज फिलहाल अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध है, लेकिन भारत में लॉन्च की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

jindal steel jindal logo
5379487