Boult Drift Max Launch: घरेलू ब्रांड Boult ने अपनी नई स्मार्टवॉच, Drift Max लॉन्च की है। इस नई स्मार्टवॉच में पर एचडी स्क्रीन और रोटेटिंग क्राउन मिलता है, जिससे यूजर्स को बेहतर नेविगेशन और कंट्रोल की सुविधा मिलती है। साथ ही, इस स्मार्टवॉच में 250+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं, जो आपके स्टाइल और मूड के हिसाब से बदले जा सकते हैं।

Boult Drift Max तीन फिनिश में उपलब्ध है: Coal Black (स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप), Silver (स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप) और Pure Black (सिलिकॉन स्ट्रैप)। यह स्मार्टवॉच अब Boult की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है और इन प्लेटफार्मों पर 25% से अधिक की विशेष छूट भी दी जा रही है।

कीमत और उपलब्धता
Coal Black और Silver वेरिएंट्स की कीमत ₹1,199 है, जबकि Pure Black वेरिएंट ₹1,099 में उपलब्ध है। ग्राहक इन स्मार्टवॉच को Flipkart, Boult की वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः Vivo V50 की लॉन्च से उठा पर्दा: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगी एंट्री; देखें डिटेल

Boult Drift Max की प्रमुख विशेषताएँ
Boult Drift Max स्मार्टवॉच में 2.01-इंच की अल्ट्रा-वाइड HD स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टवॉच एक पूरी तरह से  रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है, जिससे यूजर्स को बेहतर इंटरफेस कंट्रोल मिलता है। इसमें 120+ वर्कआउट ट्रैकिंग मोड्स, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग, SpO2 माप, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और कैलोरी ट्रैकिंग जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ भी हैं।

इसके अलावा, स्मार्टवॉच में हाइड्रेशन और मूवमेंट रिमाइंडर्स, ब्लूटूथ कॉलिंग, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक, Google Assistant और Siri सपोर्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएँ भी हैं। यह IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।