Logo
WhatsApp Update: व्हाट्सएप एक नया कमाल का फीचर लाया है। इसके तहत अब यूजर्स अपने लिंक्ड डिवाइसों में भी वन टाइम (view-once) मीडिया को देख सकेंगे और उसे खोल पाएंगे।

View Once Media on Linked Devices Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया कमाल का फीचर जोड़ा है।  इस फीचर के तहत अब यूजर्स अपने लिंक्ड डिवाइसों में भी वन टाइम (view-once) मीडिया को देख सकेंगे और उसे खोल पाएंगे। यह फीचर पहले केवल Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब iOS यूजर्स को भी इसकी सुविधा मिलने लगी है, जो वर्तमान में व्हाट्सएप के वर्शन 25.2.10.76 में उपलब्ध है।

WhatsApp प्राइवेसी रखेगा पूरा ध्यान 
व्हाट्सएप के View Once फीचर का मुख्य उद्देश्य गोपनीयता को बढ़ाना है। इस फीचर के जरिए वन टाइम मीडिया- जैसे कि तस्वीरें, वीडियो और वॉयस मैजेस को केवल एक ही बार देखा, सुना या खोला जा सकता है और उसके बाद वह मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं। खास बात है कि रिसीवर इन मैसेज का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़े-ः Whatsapp ला रहा नया फीचर: अब पर्सनल चैट्स में मिलेगी रिमाइंडर और मीटिंग्स शेड्यूल की सुविधा; जानें क्या होगा फायदा  

पहले यह वन टाइम मीडिया चैट्स को केवल मेन डिवाइस पर ही खोला जा सकता था, लेकिन अब टेस्टर्स इसे लिंक्ड डिवाइसों, जैसे कि पीसी, पर भी देख सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अपनी पुरानी पॉलिसी को बरकरार रखा है, जैसे मेन डिवाइस में यूजर्स सिर्फ एक बार फोटो-वीडियो मैसेज देख पाते थे, वैसे ही लिंक्ड डिवाइस में देख सकेंगे। 

नए अपडेट का क्या होगा फाय़दा 
यह सुविधा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बेहद सहायक होगी। खासकर उन लोगों के लिए जो बार-बार अपने डिवाइस बदलते हैं। अब वे बिना फोन चेक किए सीधे अपने लिंक्ड डिवाइसों पर वन टाइम फोटोज़, वीडियो और वॉयस चैट्स को तुरंत देख सकेंगे। जिससे उन्हें बार-बार अपने फोन को चेक करने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह फीचर वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में और अधिक यूजर्स के लिए एक्सेस किया जाएगा। यूजर्स इसे टेस्टफ्लाइट के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे।

5379487