Latest Phone Under Budget: जल्द ही नया साल आने वाला है। नए साल से पहले कई मोबाइल कंपनियों ने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। अगर आप भी नया फोन लेने की सोच है और आपका बजट 20 हजार के अंदर है तो आप अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीद सकतें हैं। जिनमें आपको महंगे फोन की तरह फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे।
Samsung Galaxy M33 5G
20,000 के अन्दर आप Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन खरीद सकतें हैं। Samsung Galaxy M33 5G की कीमत लगभग 17,999 रुपये है। इस फोन में आपको 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिल जाएगा।
साथ ही फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसमें आपको 6000mAh की बैटरी, साथ ही 25W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। अब बात कैमरा की करें तो इसमें रियर पैनल में 50 MP का फ्रंट कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल और चौथ कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया जाता है। साथ ही सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OPPO A74 5G
OPPO के इस फोन की कीमत 15490.रूपए है। इस फोन में आपको 6 GB RAM और 128GB का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। यह 5G नेटवर्क सपोर्टेड स्मार्टफोन है। बात करें इसके डिस्प्ले की तो आपको इसमें FHD+ पंच-होल डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल के साथ दिया जाता है। यह फोन 5000 एमएएच लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। इसमें एक स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट से लैस है।
OPPO A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और F1.7 का अपर्चर दिया जाता है। साथ ही सेकेंडरी सेंसर में 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं।
iQOO Z6 5G Smartphone
iQoo Z6 5G की कीमत 15,499 रुपये है। इस फोन में आपको हाई परफॉर्मेंस वाला स्नैपड्रैगन 695-6nm प्रोसेसर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAH बैटरी के साथ ही 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह एक गेमिंग फोन है।जो 50 एमपी आई ऑटोफोकस मेंन कैमरे से लैस है।
अगर आप 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन आपको 15,499 में मिलेगा। साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।