Logo
Infinix Note 40X phone launched Soon: Infinix अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन Infinix Note 40X को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये डिवाइस 108MP कैमरा और धांसू AI फीचर्स से लैस है।

Infinix Note 40X phone launched Soon: टेक कंपनी Infinix अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन Infinix Note 40X को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कुछ समय में हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में ब्रांड ने डिवाइस की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह डिवाइस Note 40 सीरीज में पांचवां एडिशन होगा जिसमें अब तक Infinix Note 40, Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ मॉडल शामिल हैं। यहां हम इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Infinix Note 40X फोन इस दिन होगा लॉन्च 
ब्रांड Infinix Note 40X स्मार्टफोन को भारतीय मार्कटे में 5 अगस्त को लॉन्च करेगा। यह फोन एक फ्लैट फ्रेम और बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ दस्तक देगा। यह हैंडसेट 3 कलर ऑप्शन- लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक में उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट में सेफ्टी के लिए पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Infinix Note 40X के स्पेसिफिकेशन 
Infinix Note 40X डिवाइस में 6.78 इंच की पंच होल कटआउट और डायनेमिक डिस्प्ले है। ऑप्टेक्स के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन के अंदर कई धांसू AI फीचर्स भी मिल सकते हैं। 

Infinix Note 40X फोन में DTS ऑडियो और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलने की उम्मीद है। फिलहाल हमें डिवाइस के इतने ही फीचर्स के बारें में जानकारी है। उम्मीद है कि फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी धीरे-धीरे सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा देगी। 

ये भी पढ़ेः- Vivo V40 SE 4G लॉन्च: 50MP डुअल कैमरा के साथ मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट; जानें कीमत-फीचर 

5379487