Logo
Flipkart Valentine Day Sale: फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन स्पेशल सेल में Poco X7 और M-सीरीज स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट मिल रही है। यहां हम इन हैंडसेट का डिस्काउंट प्राइस और अन्य डिटेल्स बता रहे हैं।

Flipkart Valentine's Day Sale: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए एक शानदार सेल लेकर आया है, जो 14 फरवरी तक जारी रहेगी। सेल में  स्मार्टफोन, वियरेबल गैजेट्स, सहित तमाम प्रोडक्ट पर भारी-भरकम छूट मिल रही है।

ऐसे में यदि आप अपनी महबूबा के लिए कोई शानदार हैंडसेट गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो Poco X7 सीरीज के स्मार्टफोन्स, Poco M6 Plus 5G और Poco M7 Pro 5G पर विचार कर सकते हैं। सेल में ब्रांड ने इन फोन्स की कीमतों बड़ी कटौती की हैं। हालांकि, ग्राहकों को डिस्काउंटेड प्राइस प्राप्त करने के लिए एक योग्य बैंक कार्ड से भुगतान करना होगा। चलिए अब इन डील्स और डिस्काउंट प्राइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Poco X7 सीरीज, Poco M6 Plus 5G और Poco M7 Pro 5G पर डिस्काउंटेड प्राइस
Poco X7 5G की कीमत अब Rs. 18,999 है, जबकि Poco X7 Pro 5G की कीमत Rs. 24,999 हो गई है। इन स्मार्टफोन्स को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः Rs. 21,999 और Rs. 27,999 थी।

इसी तरह, Poco M6 Plus 5G जो पिछले साल Rs 13,499 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब केवल Rs 10,249 में उपलब्ध है।  जबकि हाल ही में लॉन्च हुआ Poco M7 Pro 5G जो दिसंबर 2024 में Rs. 14,999 की कीमत में आया था, अब Rs 13,499 में बिक रहा है।

ये भी पढ़े-ः Realme ला रहा धाकड़ फोन: मात्र 24 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, जानें कब होगा लॉन्च

यह ध्यान देने योग्य है कि Poco X7 सीरीज पर डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेन-देन करना होगा। वहीं, Poco M6 Plus 5G और Poco M7 Pro 5G को SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ऊपर बताए गए प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

Poco X7 सीरीज, Poco M6 Plus 5G और Poco M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Poco X7 और Poco X7 Pro दोनों में 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। Poco M7 Pro 5G में Super AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Poco M6 Plus 5G में LCD स्क्रीन है। इन सभी फोन्स के डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।

Poco X7 सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट्स में क्रमशः Dimensity 7300 Ultra और Dimensity 8400 Ultra चिपसेट्स हैं। Poco M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC है, और Poco M6 Plus 5G में Snapdragon 4 Gen 2 AE (Accelerated Edition) चिपसेट है।

ये भी पढ़े-ः Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और Dynamic Light फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च; कीमत होगी इतनी

Poco X7 और Poco X7 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं, Poco M7 Pro 5G में भी 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इन तीनों फोन्स में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Poco M6 Plus 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है, जबकि फ्रंट पर 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Poco X7 Pro 5G में 6,550mAh की बैटरी है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि Poco X7 5G में 5,500mAh की बैटरी है और 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Poco M7 Pro 5G और Poco M6 Plus 5G में 5,110mAh (45W चार्जिंग) और 5,030mAh (33W चार्जिंग) बैटरी है।

5379487