Google Pixel 9a Launch: गूगल अपना नया फोन Google Pixel 9a को जल्द ही पेश कर सकता है। इस फ्लैगशिप फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब इसी कड़ी में Pixel 9a को EMVCo वेबसाइट पर सर्टिफाइड किया गया है। इस लिस्टिंग में डिवाइस का मॉडल नंबर GTF7P (कोडनेम TG4) पुष्टि हो गई है। जैसे कि उम्मीद थी, पिक्सल 9a एंड्रॉयड 15 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा, क्योंकि पिक्सल 9 सीरीज़ में पिछले अगस्त में एंड्रॉयड 14 की शुरुआत हुई थी।
हालिया लीक से पता चलता है कि इसकी लॉन्च तारीख उम्मीद से जल्दी हो सकती है। संभवतः मार्च में, और महीने के अंत तक इसकी उपलब्धता हो सकती है। यहां हम इस फोन की सामने आई सभी डिटेल के बारें में बता रहे हैं।
ये भी पढ़े-ः BSNL की BiTV सर्विस लॉन्च: यूजर्स मोबाइल पर फ्री देख पाएंगे 450 से अधिक लाइव TV चैनल्स; जानें कैसे करें एक्टिव
Google Pixel 9a की लीक डिटे्ल्स
अफवाहों के मुताबिक, इसमें 6.285-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है। कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस OIS के साथ और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का Sony IMX712 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी उम्मीद की जा रही है।
पिक्सल 9a में Tensor G4 चिप, LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज होने की संभावना है। 5,100mAh की बैटरी 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है। अन्य संभावित फीचर्स में Titan M2 सुरक्षा चिप, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस) शामिल हो सकते हैं।
Google Pixel 9a की लीक कीमत
अब तक सामने आई डिटेल के मुताबिक, Google Pixel 9a की 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए अनुमानित शुरुआती कीमत $499 ( करीब 43,261 रुपए) होगी, जो इसके पूर्ववर्ती से मिलती-जुलती है।