Wiko Hi Enjoy 70 Launch: Huawei के इकोसिस्टम ब्रांड Wiko ने चीनी बाजार में किफायती Hi Enjoy 70 5G फोन को पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल मार्च में Hi Enjoy 70 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आइए इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत जानते हैं।
Wiko Hi Enjoy 70 Launch: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन की लंबाई 168.3mm, चौड़ाई 77.7mm और मोटाई 8.98mm है, और इसका वजन लगभग 202 ग्राम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें सामने की तरफ, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो 720×1600 का रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर को भी सपोर्ट करता है जो यूजर्स को डिवाइस को पूरी तरह से चालू किए बिना समय, बैटरी लाइफ और नोटिफिकेशन देखने की अनुमति देता है।
हुड के नीचे, Wiko Hi Enjoy 70 डाइमेंशन 700 प्रोसेसर से लैस आता है, जो 7nm तकनीक पर बना एक चिपसेट है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz पर चलने वाले दो A76 कोर और 2.0GHz पर चलने वाले A55 कोर शामिल हैं। यह प्रोससर शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 13MP का AI-पावर्ड रियर कैमरा मिलता है, जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड, AI ब्यूटी और AI स्नैपशॉट जैसी सुविधाओं से लैस है। डिवाइस को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे तक ऑनलाइन मूवी देखने और 11 घंटे तक शॉर्ट वीडियो ब्राउजिंग को सपोर्ट कर सकती है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Turbo की लॉन्च डेट लीक; डाइमेंशन 9300 और 144Hz डिस्प्ले के साथ जल्द होगी एंट्री
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है। डिवाइस HarmonyOS पर चलता है और HarmonyOS कनेक्ट सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है, जिससे यह अधिक कनेक्टेड अनुभव के लिए अन्य HarmonyOS डिवाइस के साथ जुड़ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: September में iPhone 16 ही नहीं, ये मोबाइल फोन भी होंगे लॉन्च; देखें लिस्ट
Wiko Hi Enjoy 70 की चीन में कीमत
फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,795 रुपए) है। जबकि, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (लगभग 14,151 रुपए) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 16,511 रुपए) है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 6 सितंबर को सुबह 10:08 बजे से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह आइस क्रिस्टल ब्लू, स्नो व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स ऑप्शन में आता है।