Logo
Digital Content Creators fund : भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स 1 बिलियन डॉलर का फंड बनाया है। सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 391 करोड़ से भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) खुलेगा।

Digital Content Creators fund : डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार ने इनके लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपए) के फंड रिजर्व किया है। सरकार यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर एक्टिव क्रिएटर्स को वित्तीय और स्किल डेवलपमेंट मदद कर वैश्विक पहुंच बढ़ाना चाहती है।  

वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES)-2025 में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव बताया, केंद्र सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल से इस प्रोजेक्ट को संचालित करेगी। जिसमें क्रिएटिव स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसका उद्देश्य भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना और उन्हें प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाना है।  

वित्तीय सहायता के साथ स्किल डेवलपमेंट 
केंद्रीय मंत्री वैष्णव के मुताबिक, फंड का बड़ा हिस्सा भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) पर खर्च होगा। मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में IIT और IIM की तर्ज पर IICT की स्थापना होगी। इसमें 391 करोड़ खर्च होंगे। 

ग्लोबल ई-मार्केटप्लेस लॉन्च
IICT में कंटेंट क्रिएटर्स को डिजिटल तकनीक और क्रिएटिविटी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, वह वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना सकें। इसके लिए WAVES बाजार नामक ग्लोबल ई-मार्केटप्लेस भी लॉन्च किया गया है, जो इंडियन डिजिटल क्रिएटर्स को दुनियाभर से जोड़ने में मदद कर रहा है। फिल्म, टीवी, गेमिंग, संगीत, एनीमेशन और ईस्पोर्ट्स फील्ड के कंटेंट क्रिएटर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा। 

30 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री 
सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया, भारत में क्रिएटर इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। 30 बिलियन डॉलर वाली इस इंडस्ट्री भारतीय GDP में 2.5% योगदान है। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है। वर्तमान में यह 3,375 करोड़ तक पहुंच गया है। सरकार भारतीय क्रिएटर्स को उनके काम का सही मूल्य दिलाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धी में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कौन हैं डिजिटल क्रिएटर्स 
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग, पॉडकास्ट) पर रचनात्मक सामग्री (content) प्रसारित करते हैं। इनका उद्देश्य जरूरी जानकारी और मुद्दों से लोगों को अवेयर और प्रेरित करना है। साथ ही कुछ क्रिएटर्स लोगों का मनोरंजन भी करते हैं। सोशल मीडिया, इंटरनेट और कला के जरिए बड़े पैमाने पर लोगों को प्रेरित कर उद्योग-व्यवसाय की ब्रांडिंग करते हैं। 

इन कंटेंट क्रिएटर्स हो होगा फायदा 
सरकार की इस योजना का लाभ यूट्यूबर्स (YouTubers), इंस्टाग्राम क्रिएटर्स (Instagram Creators), ब्लॉगर्स (Bloggers), पॉडकास्टर्स (Podcasters), इन्फ्लुएंसर्स (Influencers), गेमिंग क्रिएटर्स (Gaming Creators), कलाकार और एनीमेटर्स (Artists and Animators), शिक्षा और ट्यूटोरियल क्रिएटर्स (Education and Tutorial Creators) को लाभ मिलेगा।

jindal steel jindal logo
5379487