Logo
Infinix HOT 50i Launch Soon: इंफिनिक्स जल्द ही अपना नया HOT 50i स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस के लगभग सभी स्पेक्स लीक हो गए हैं।

Infinix HOT 50i Launch Soon: इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन HOT 50i को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। जिससे पता चलता है कि यह फोन 6.7-इंच डिस्प्ले, MediaTek Helio G81 प्रोसेसर, 48MP कैमरा के साथ आएगा।

Infinix HOT 50i के संभावित फीचर्स
जाने-मानें टिपस्टर Paras Guglani के अनुसार, Infinix HOT 50i में 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें सेंटर पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस में Dynamic Bar और Always on Display जैसी फीचर्स भी होंगे, जो इस प्राइस सेगमेंट में इसे खास बनाएंगे। इसे Sleek Black, Titanium Gray, और Sage Green कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। कैमरे को लेकर कहा गया है कि इसके रियर पैनल पर एक स्क्वायरिकल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा रिंग्स और एक LED फ्लैश होगा। 

परफॉर्मेंस और स्टोरेज
Infinix HOT 50i में MediaTek Helio G81 प्रोसेसर होगा, जो 12nm प्रोसेस पर आधारित है। इसे 4GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 4GB वर्चुअल का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, कहा गया है कि यह फोन Android 14 पर आधारित XOS पर काम करेगा और कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 48 महीने तक बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A16 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

कैमरा और बैटरी
Infinix HOT 50i में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही, फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अन्य खासियतों में इस फोन में 300% Ultra Volume के साथ ड्यूल स्पीकर्स की सुविधा मिलेगी। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्पेक्सिफिकेशन से संकेत मिलता है कि यह एक एंट्री लेवल फोन के रूप में लॉन्च होगा।

5379487