Infinix Note 40 5G's first sale start: Infinix ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Note 40 5G मॉडल को लॉन्च किया था। अब, इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की बिक्री आज (26 जून 2024 से ) शुरू हो गई है। स्मार्टफोन अपनी कीमत के हिसाब से कुछ स्पेशल खासियतों के साथ आता है। यहां हम फोन पर मिलने वाले ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।
Infinix Note 40 5G: कीमत, लॉन्च ऑफ़र और उपलब्धता
Infinix Note 40 5G की घोषणा केवल 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में की गई थी। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। अपनी मिड-रेंज कीमत के बावजूद, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है और ब्रांड ग्राहकों को मुफ्त में Infinix MagPad वायरलेस चार्जर दे रहा है। यह डिवाइस टाइटन गोल्ड और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Infinix Note 40 5G की पहली बिक्री आज (26 जून 2024) दोपहर 2:00 बजे IST से शुरू हो चुकी हैं। आप इसे Flipkart के ज़रिए खरीद सकते हैं। HDFC, Axis, ICICI और SBI बैंक कार्ड धारकों के ज़रिए खरीदार 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है।
Infinix Note 40 5G: स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 40 5G में 6.78-AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के नीचे, यह MediaTek Helio 7020 SoC से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है, जबकि रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
यह मॉडल Android 14 OS आधारित XOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। ऑप्टिक्स के लिए, रियर में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर है।
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग, AI वॉयस-एक्टिवेटेड हेलो लाइटिंग, JBL द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 Pro: लॉन्चिंग से पहले फोन के कैमरा, डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा; जानें खासियत