Infinix NOTE 50 Pro+ 5G: इनफिनिक्स ने अपनी NOTE 50 सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो NOTE 50 Pro+ 5G है। यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G का डिजाइन
डिजाइन की बात करें, तो NOTE 50 Pro+ 5G में ArmorAlloy मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो डैमस्कस स्टील और एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम से बना है। इसके गोल किनारे और पॉलिश फिनिश इसे स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बनाते हैं। HyperCasting टेक्नोलॉजी और TÜV SÜD-सर्टिफाइड ShockAbsorb सिस्टम इसे हल्का और ड्रॉप-प्रूफ बनाते हैं।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह डिस्प्ले TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आंखों के लिए आरामदायक है।
इस फोन में 50MP का OIS मेन कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (100X जूम सपोर्ट) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। AI∞ RAW प्रोसेसिंग और 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ यह कैमरा सिस्टम फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन है।
NOTE 50 Pro+ 5G में 5200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 10W वायर्ड और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है।
परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्टीमेट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 5.5G नेटवर्क पर 200% फास्ट डाउनलोड स्पीड और Super WiFi 2.0 के साथ 606% बेहतर वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
अन्य फीचर्स के रूप में Infinix NOTE 50 Pro+ 5G में JBL डुअल स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट, IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर, Bio-Active Halo AI लाइटिंग (मल्टी-कलर) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G का रेसिंग एडिशन
NOTE 50 Pro+ 5G का रेसिंग एडिशन रेसिंग कार डिजाइन से प्रेरित है, जिसमें ट्राई-कलर स्ट्राइप्स और सैफायर क्रिस्टल पावर बटन दिया गया है।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G: कीमत और उपलब्धता
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 370 USD (लगभग 31,930 रुपए) है। यह टाइटेनियम ग्रे, एनचांटेड पर्पल और रेसिंग एडिशन कलर वेरिएंट्स में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा।