iPhone 17 Air Launched Date: एप्पल की मच अवेटेड फ्लैगशिप सीरीज iPhone 17 को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं। हालांकि एप्पल ने अभी तक अपनी ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है। लेकिन अफवाहों के बाजार में एप्पल की नेक्स्ट iPhone 17 सीरीज को को लेकर बवाल मचा हुआ है। संभवानाएं है कि एप्पल इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज के बेस, प्रो और अन्य वेरिएंट के साथ इसमें एक नया Air मॉडल भी जोड़ने जा रही हैं।
उम्मीद है कि ब्रांड इस साल लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone 17 Air को भी मार्केट में उतारेगा, जो सीधे Google के लेटेस्ट किफायती मॉडल Pixel 9a का मुकाबला करेगा। Apple के इस अपकमिंग आईफोन को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें फोन का डिजाइन, फीचर्स का अलग-अलग जिक्र किया गया है।
अब हाल ही में टिप्सटर सोननी डिक्सन द्वारा iPhone 17 Air को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उन्होंने फोन की कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया है कि यह तस्वीर iPhone 17 Air के लिए एक केस की है। यह केस खासतौर पर Google Pixel 9 सीरीज़ के केस से बहुत मिलती-जुलती दिख रही है। आइए अब सामने आए लेटेस्ट अपडेट पर जरा एक नजर डालें।
ये भी पढ़े-ः HMD Barbie Phone लॉन्च: क्यूट और स्टाइलिश फ्लिप डिजाइन के साथ मिलेगा खास बैक कवर, कीमत ₹7,999 से शुरू
केस से क्या जानकारी मिलती है?
टिपस्टर सोननी डिक्सन द्वारा शेयर डिटेल के मुताबिक, केस के ऊपरी हिस्से में एक बड़ा ओपन स्पेस नजर आ रहा है, जो Google Pixel 9 सीरीज़ के केस जैसा है। इस डिज़ाइन से ऐसा लगता है कि इसमें एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल या कैमरा बार हो सकता है।
सोननी डिक्सन ने यह भी कहा कि अगर आपको यह न बताया जाए कि यह iPhone का केस है, तो आप इसे एक Google Pixel का केस समझ सकते हैं। कुछ लोग इसे Nexus 6P के केस जैसा भी मानते हैं, क्योंकि कैमरा विजर फोन के ऊपरी हिस्से में स्थित है।
iPhone 17 Air की अब तक सामने आई डिटेल्स
सामने आई डिटेल्स की मानें, तो एप्पल का नया iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई 6 मिमी से भी कम हो सकती है। इसमें Camera Control बटन और Action बटन भी हो सकते हैं, जो iPhone 16 सीरीज़ में आए थे।
ये भी पढ़े-ः Xiaomi लाया फ्लोर-स्टैंडिंग AC: कूलर के जैसे कहीं भी लगाएं, नहीं होगी तोड़फोड़; 13 मीटर तक फेंकता है हवा
डिजाइन के लिहाज से, फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें ProMotion सपोर्ट और Dynamic Island फीचर हो सकता है। प्रोसेसर के रूप में इसे Apple A19 चिपसेट मिलने की संभावना है। वहीं, कैमरा सिंगल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जैसा कि iPhone 16e में था, लेकिन यह Fusion Camera हो सकता है, जो बिना टेलीफोटो लेंस के कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाएगा।
iPhone 17 Pro से अलग दिखेगा Air मॉडल?
इसके अलावा, अफवाहें है कि यह नया डिज़ाइन Apple के वर्तमान डिज़ाइन से पूरी तरह अलग नहीं होगा, लेकिन लीक रेंडर्स से लगता है कि iPhone 17 Air अपने अन्य मॉडल्स, जैसे iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max से काफ़ी अलग दिख सकता है। अगर ये लीक सही हैं, तो iPhone 17 Air शायद इस सीरीज़ का सबसे दिलचस्प मॉडल साबित हो।