Logo
iQOO Z9 Turbo+ Launched: आईक्यू ने अपना नया फोन iQOO Z9 Turbo+ को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Z9 Turbo+ Launched: iQOO ने चीनी मार्केट में अपनी Z9 सीरीज़ में एक नया डिवाइस पेश किया है। इस लाइनअप में Z9, Z9x और Z9 Turbo पहले से शामिल हैं। अब Vivo सब-ब्रांड आईक्यू ने इस सीरीज मे विस्तार करते हुए सबसे नया डिवाइस iQOO Z9 Turbo+ को पेश किया है। यह सीरीज़ का सबसे बेहतरीन मॉडल है, हालाँकि डिवाइस में केवल एक अलग प्रोसेसर और बड़ी बैटरी सेल है। बाकी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन Z9 सीरीज़ के दूसरे डिवाइस जैसे ही हैं। यहां हम डिवाइस की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- Amazon दिवाली सेल में जबरदस्त छूट के साथ मिलेंगे शानदार कैमरा-प्रोसेसर वाले iQOO फोन्स, सबसे सस्ता ₹9,499 का; देखें डिटेल 

iQOO Z9 Turbo+ स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9 Turbo+ में 6.78-इंच का हुआक्सिंग C8 OLED डिस्प्ले है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एकीकृत है। डिज़ाइन के लिहाज से, स्मार्टफोन में एक फ्लैट फ्रेम और बैक पैनल पर एक स्क्वरकल कैमरा आइलैंड है। इसमें IP65 सर्टिफिकेशन भी है। 

ऑप्टिक्स की बात करें तो iQOO Z9 Turbo+ में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। हुड के नीचे, iQOO Z9 Turbo+ में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है।

ये भी पढ़ेः- घर में मिलेगा थिएटर का मजा: 110 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला Smart TV लाया Huawei, जानें क्या है प्राइस और फीचर्स

80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दमदार प्रोसेसर 
 इसमें 16GB तक LPDDR5 RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए ब्रांड का खुद से विकसित Q1 चिपसेट है। डिवाइस में एक बड़ा 6K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। स्मार्टफोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी यूनिट है। यह आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 14 पर आधारित OriginOS 4 के साथ आता है। iQOO Z9 Turbo+ में 5G, WiFi-7, ब्लूटूथ 5.4, IR ब्लास्टर, NFC और USB-C पोर्ट है।

iQOO Z9 Turbo+ की कीमत 
iQOO Z9 Turbo+ को मून शैडो टाइटेनियम, स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 12GB + 26GB विकल्प के लिए CNY 2,299 (लगभग 27,357 रुपए) है, जबकि 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,737 रुपए) है। 12GB + 512GB और 16GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 2,699 (करीब 32,120 रुपए) और CNY 2,899 (लगभग 34,500 रुपए) है।

5379487