iQOO Z9s first sale: पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Z9 सीरीज का iQOO Z9s मॉडल 29 अगस्त के पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गहया है। इस लाइनअप का प्रो मॉडल- iQOO Z9s Pro पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब, Z9s को भी आप अपना बना सकते हैं। यह फोन स्टाइलिश डिजाइन और शानदार कैमरे के साथ आता है। तो आइए iQOO Z9s की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...
iQOO Z9s first sale: कीमत और वेरिएंट
आइकू Z9s को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि, 8GB+256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें: ₹222/महीने देकर ले आएं 5000 mAh बैटरी वाला पावरपुल फोन, POCO का ये स्मार्टफोन कर देगा खुश
ऑफर्स और उपलब्धता
कंपनी इस फोन पर ICICI और HDFC बैंक कार्डधारकों के लिए 2,000 रुपए की तत्काल छूट और एक्सेस बोनस दे रही है। जिसका लाभ लेकर इस फोन को 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह बिक्री के लिए Amazon और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर Onyx Green और Titanium Matte कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।
The wait is over! 🚀 The #iQOOZ9s is officially on sale, packed with the Dimensity 7300, Segment’s Brightest Curved Display Phone, and a 50 MP Sony IMX 882 Camera. Starting at just ₹17,999*, get yours today on @amazonIN and https://t.co/75ueLp6Bm1.#FullyLoadedForMegaTaskers… pic.twitter.com/1gKmOmoRlA
— iQOO India (@IqooInd) August 29, 2024
iQOO Z9s के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
आइकू Z9s में शानदार वीजुअल अनुभव के लिए 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12 जीबी तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: 26GB रैम, OLED AI डिस्प्ले वाले हेवी गेमिंग 5G फोन लॉन्च; देखें कीमत
स्मार्टफोन को पावर देने वाला 5500mAh की बैटरी है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। iQOO Z9s Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर चलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कैमरे की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे आप शानदार सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं।