Logo
iQOO Z9x 5G get bumper offer: आईक्यू के धांसू फोन iQOO Z9x 5G को अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ये फोन 6000mAh बैटरी और 50MP के रियर कैमरा के साथ आता है।

iQOO Z9x 5G get bumper offer: क्या आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। अमेजन इंडिया की साइट पर चल रही स्पेशल डेज सेल में iQOO Z9x 5G फोन को बंपर छूट के साथ लिस्टिड किया गया है। ये फोन 44 वॉट के फ्लैश चार्जर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ तगड़ा कैमरा भी मिलता है। चलिए अब फोन का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।

iQOO Z9x 5G का ऑफर प्राइस 
अमेजन की साइट पर इस समय ये फोन 28 प्रतिशत की भारी छूट के साथ खऱीद के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 17,999 रुपए है लेकिन आप इसे छूट के बाद केवल 12,998 रुपए में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फनो को कुछ चुनिंद बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको अलग से 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है। साथ ही आपको फोन को मात्र 630 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमाई पर भी खऱीदने का मौका मिल रहा है। चलिए अब फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 

iQOO Z9x 5G के स्पेसिफिकेशन 
4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला है यह फोन 6.72' इंच की बड़ी display के साथ आता है, जिसे 120Hz 7-level adaptive refresh rate और 2408×1080 पिक्सल resolution के साथ जोड़ा गया है। साथ ही फोन में 1000 nits high brightness mode(HBM) भी मिलता है। इसमें सेंट्रल पंच-होल डिजाइन है।

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप के साथ आता है, जिसे 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है। इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। कंपनी दाव करती है कि फोन को भविष्य में दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट मिलेगा।

ऑप्टेक्स के लिए, iQOO Z9x 5G में रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP बोकेह कैमरा है। इसके साथ एक LED फ्लैश लाइट मिलता है, जिसकी मदद से रात में भी तस्वीरें कैप्चर किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.05 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह पोर्ट्रेट मोड और लाइव फोटो फीचर को सपोर्ट करता है।

अन्य खासियतों में, आपको इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट, हेडफोन के लिए 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और कई प्रकार के जीपीएस शामिल हैं। डिवाइस को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है और यह लो ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड रेटेड है।

ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 Pro: लॉन्चिंग से पहले फोन के कैमरा, डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा; जानें खासियत 

5379487