iQOO Z9x 5G: आइकू भारत में 17 मई को अपने Z9x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। अमेजन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी उपलब्धता की पुष्टि करते हुए माइक्रोसाइट लाइव किया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ नए स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है। पहले, इसके स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का खुलासा हुआ था। आइए अबतक सामने आए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
iQOO Z9x के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO Z9x 5G को 6,000mAh की बड़ी बैटरी यूनिट के साथ भारत का सबसे पतला फोन माना जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 2 दिन तक बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है। डिवाइस 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और कहा जा रहा है कि 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे का उपयोग किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 1TB तक विस्तार योग्य 128GB इंटरनल स्टोरेज होगी।
डिस्प्ले को लेकर कहा गया है कि, iQOO Z9x 5G में 6.72 इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ऑडियो के मोर्चे पर, डिवाइस हाई-रेज सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक होगा।
Embrace the calm before the storm with the #iQOOZ9x Storm Grey! Stay #FullDayFullyLoaded and flaunt your style with its Ultra Slim design and captivating colour. Launching on 16th May @amazonIN
— iQOO India (@IqooInd) May 9, 2024
Know More: https://t.co/58Yr6ODi7T#iQOO #iQOOZ9x #FullDayFullyLoaded pic.twitter.com/nQK8skcS4z
इसके अलावा, फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिली है। सिक्योरिटी के लिए, पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। iQOO Z9x 5G में पीछे की तरफ एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और एक सेकेंडरी लेंस है।
यह भी पढ़ेंः Vivo Y18s फोन 50MP डुअल कैमरा, मीडियाटेक हेली G85 SoC, 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
अंत में, सॉफ्टवेयर के लिहाज से, iQOO Z9x 5G के प्री-इंस्टॉल्ड Android 14 OS के साथ आने की पुष्टि की गई है। साथ ही कहा गया है कि फोन को दो ओएस अपडेट और तीन साल के लिए सुरक्षा पैच मिलेगा।
फिलहाल, कंपनी ने iQOO Z9x 5G फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को भारत में 15,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।