IRCTC DOWN: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC आज सुबह से ही ठप हो गई है, जिससे देशभर के यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग दो घंटे से सेवा में रुकावट आई हुई है, और यूजर्स को टिकट बुक करने में दिक्कत हो रही हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मैसेज मिल रहा है कि फिलहाल साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिसके चलते अगले 1 घंटे तक यूजर्स कोई बुकिंग नहीं कर सकेंगे।
इस समस्या के कारण कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस आउटेज के बारे में शिकायतें कर रहे हैं, और उन्हें वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बुकिंग करने में समस्या हो रही है। हालांकि, डाउनडिटेक्टर ने भी वेबसाइट के ठप होने की पुष्टि की है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस तकनीकी समस्या को लेकर साइबर अटैक का संदेह भी जता रहे हैं।
If anybody Emergence for tatkal ticket how to book now...? @IRCTCofficial @RailMinIndia@AshwiniVaishnaw#IRCTC #TicketBooking pic.twitter.com/u2Xn1dznJN
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) December 9, 2024
क्योंकि आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह साइबर हमला है या नहीं। हालांकि, अभी तक IRCTC द्वारा आधिकारिक रूप से इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कब से हो रही यह समस्या?
IRCTC की साइट आज यानी 9 दिसंबर, सोमवार सुबह 10 बजे के पहले से डाउन है और यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाने पर मेंटेनेंस का मैसेज मिल रहा है। जिसपर रेलवे और आईआरसीटीसी की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है कि आखिर वेबसाइट सुबह से डाउन क्यों है। बता दें, सुबह 10 -11 बजे के बीच तत्काल टिकट बुकिंग होती है। लेकिन वेबसाइट के ठप होने के कारण यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।
Today IRCTC website Down
— Simrtharam Jat (@jat_simrtharam) December 9, 2024
Somany train ticket booking cancellation,
Tatkal service are also Unavailable.
All passengers are worried...#IRCTC #TicketBooking pic.twitter.com/ELcs7yLcnP
इस दौरान टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे यात्री निराश हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की है, जहां वे IRCTC से शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी ट्रिप्स और यात्रा की योजनाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर नाखुशी व्यक्त की है और जमकर शिकायत भी कर रहे हैं।
The Most Pathetic Service from @IRCTCofficial , When Can we expect an Improvement? are we so incompetent that cant handle the traffic on the #irctc app and website. when talking about the development but the foundation is very weak which is your server which is down all d time. pic.twitter.com/2BO8ayKLrI
— Siddhartha Reddy (@SiddharthaRedde) December 9, 2024
हालांकि, IRCTC वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सेवा में रुकावट आई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक सामान्य तकनीकी समस्या है या फिर साइबर अटैक का परिणाम। यात्री सेवा में जल्दी सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, और इस मुद्दे पर IRCTC से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।