Logo
Moto G34 5G Launched In India: मोटोरोला ने अपने नए 5G फोन Moto G34 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 11 हजार रुपये के प्राइस रेंज में वाला कंपनी का पहला 5जी फोन है। यहां इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताया गया है।

Moto G34 5G Launched In India: मोटोरोला ने आखिरकार आज यानी 9 जनवरी को अपने नए मोटो जी 34 5जी फोन को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है, जिसकी कीमत महज 10,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आने वाला मोटोरोला का यह पहला 5जी फोन है। इस फोन में 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। चलिए Moto G34 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशन
इस 5 जी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का HD+ (1600 x 720 Pixels) LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और यह 500 nits तक पीक ब्राइटनेस पैदा करता है। पंच-होल के अंदर 16MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 8GB तक की वर्चुअल LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 128GB तक की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी
कैमरे के मोर्चे पर, मोटो जी 34 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। जहां तक बैटरी की तो कंपनी ने इस फोन को 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश की है, जो 20W turbocharging को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः 8GB रैम वाले Tecno के धाकड़ फोन की सेल शुरू, महज 5,999 रुपये में बना लें अपना

यह Android 14 के साथ आता है और इसमें आपको Hybrid Dual SIM ((nano + nano / micro SD) सपोर्ट के साथ, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, मोटो जी 34 5जी में Side-mounted fingerprint scanner की भी है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट देने की बात कही है।

मोटोरोला इस नए फोन का डायमेंशन 162.7 x 74.6x 8mm और इसका वजन 180g है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C जैसे ऑप्शन मिलते हैं। यह डिवाइस IP52 रेडेट है, जिसका मतलब है कि पानी की छींटे फोन को नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं।

Redmi Note 13 Pro vs OnePlus Nord CE 3: नए फोन पर पिघल मत जाना! नोर्ड CE 3 देता है जबरदस्त टक्कर, जानें कौन बेहतर?

Moto G34 5G: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB+128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। यह चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओशन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में आता है। फोन बिक्री के लिए 17 जनवरी से उपलब्ध होगा। सेल शुरु होने के बाद ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक साइट motorola.in के साथ फ्लिपकार्ट सहित रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे।

5379487