Motorola G60 Available With Huge Discount: नए साल पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डील लाइव है। यह डील मोटोरोला के G60 स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। Motorola G60 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 7 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फोन पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। मोटोरोला के इस फोन की सबसे खास बात ये है इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा कैमरा मिलेगा जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी में तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इस फोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ और भी कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। नीचे इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और मोबाइल फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी है।
Motorola G60 हुआ 7 हजार रुपये सस्ता
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Motorola G60 (6GB+128 GB) को 7 हजार रुपये की भारी-भरकम छूट के बाद 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। जबकि, इस फोन की MRP 21,999 रुपये है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन पर 12,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। यानी ग्राहक घर में पड़े पुराने फोन को बदलकर मोटोरोला जी 60 को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। इसके अलावा, आप हर महीने 528 रुपये की EMI का भुगतान करके मोटोरोला के इस फोन को अपना बना सकते हैं।
Motorola G60 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाले कैमरे और बैटरी है। फोन में आपको फोटोग्राफी करने के लिए रियर में तीन कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जहां तक बात बैटरी की है तो आपको मोटोरोला जी 60 में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले मिलता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac | 2.4 GHz & 5 GHz, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन शामिल हैं।