Motorola G34 5G Offer: मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना कब्जा जमा चुका है। कंपनी एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन पेश कर रही है। इसी तरह मोटोरोला ने इस साल की शुरुआत में अपने बजट लाइन में Motorola G34 5G स्मार्टफोन को जोड़ा था, जो इस समय फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस 6.5 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी सहित कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। आइए इस डिवाइस पर मिल रहे ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Motorola G34 5G पर भारी-भरकम छूट
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इसके बेस वेरिएंट (4GB+128GB) को 3 हजार रुपए की सीधी की छूट के बाद ₹10,999 में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी MRP ₹13,999 है। इसी तरह इसके टॉप एंड मॉडल (जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है) को भी 3000 रुपए की छूट के बाद 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

Motorola G34 5G Price In India

जहां तक बात ऑफर की है तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (Flipkart Axis Bank Card) पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इच्छुक ग्राहक Moto G34 5G के बेस वेरिएंट को ₹387/माह, जबकि टॉप वेरिएंट को 422 रुपए प्रति महीने की शुरुआती EMI का भुगतान करके अपना बना सकते हैं। EMI से जुड़ी ज्यादा जानकारी फ्लिपकार्ट की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Redmi 13C 5G को ₹4,000 सस्ते में खरीदने का मौका! जल्द ऑर्डर नहीं किए तो पछताएंगे

Motorola G34 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन वेगन लेदर डिजाइन के साथ आता है, जो ग्राहकों को आकर्षित करता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जो 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन,
120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits ब्राइटनेस ऑफर करता है। 5000 mAh बैटरी के साथ आना वाला यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है।

यह भी पढ़ेंः सैमसंग के धाकड़ 5G फोन पर ₹13000 की सीधी छूट, जल्द करें ऑर्डर

अंत में कैमरे के मोर्चे पर इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। कुल मिलाकर 10 हजार रुपए से कम की कीमत में आपके लिए यह एक बेहतरीन 5G फोन हो सकता है।