Logo
TECNO POP 9 5G Launch Date In India: टेक्नो अपने नए POP 9 5G स्मार्टफोन को भारत में 24 सितंबर को लॉन्च करेगा। अमेजन लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी।

TECNO POP 9 5G Launch Date In India: टेक्नो मोबाइल ने आधिकारिक तौर पर अपने नए आगामी स्मार्टफोन- टेक्नो पॉप 9 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन TECNO POP 8 का उत्तराधिकारी है जो एक 4G फोन था। अब, ब्रांड बड़े अग्रेड के साथ इस फोन को 5G वेरिएंट में लॉन्च कर रहा है। आइए इसके बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

TECNO POP 9 5G की भारत में इतनी होगी कीमत
अमेजन लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 10 हजार रुपए से कम की प्राइस रेंज में दस्तक देगा। साथ ही कहा गया है कि यह इस सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें 48MP सोनी IMX582 सेंसर होगा। इससके अलावा, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित होगा और इसमें 4GB रैम के साथ मेमोरी फ्यूजन के साथ अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम होगा। डिवाइस 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प में आएगा।

TECNO POP 9 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ पैनल हो सकता है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करेगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी और यह NFC सपोर्ट वाला सेगमेंट का पहला फोन भी होगा।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 series Sale की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत-बैंक ऑफर्स

यह इन्फ्रारेड सेंसर के साथ भी आएगा, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर टीवी, एसी को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग होगी। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर पैक भी होगा।

टेक्नो का कहना है कि यह 4 साल से ज्यादा समय तक बिना किसी परेशानी के बेहतरीन परफॉर्में प्रदान करेगा। लॉन्च के बाद, टेक्नो पॉप 9 5G  Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद इसकी सटीक कीमत का खुलासा होगा।

5379487