Logo
Motorola अपने एक नए Moto S50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस 120Hz डिस्प्ले, OIS 50MP कैमरा सहित अन्य पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है।

Motorola Moto S50: मोटोरोला ने जून में चीन में Moto S50 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट से लैस है। यह फोन मूल रूप से मोटो G85 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जो भारत सहित चीन के बाहर अन्य बाजारों में उपलब्ध है। अब, ऐसा लगता है कि कंपनी चीन में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे TENAA अथॉरिटी से मंजूरी भी मिल चुकी है। इस नए फोन को मॉडल नंबर XT2409-5 के साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फोन मोटो S50 है। टिपस्टर Experience More ने इस डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है।

Moto S50 केसंभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर के मुताबिक, मोटो S50 में सामने की तरफ 6.36 इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.5K (1200p) रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। डिवाइस को Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जिसे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

कैमरे की बात करें तो Moto S50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे होंगे, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन शामिल है।इसके साथ ही, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 29 अगस्त को आ रहा गेमिंग का असली बादशाह, 26GB रैम के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को पावर देने वाला 4,400mAh की बैटरी हो सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें  IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस जैसी खासियत भी मिलने की उम्मीद है।

अंत में, डिजाइन की बात करें तो, इसका डायमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1mm हो सकता है और वजन 172 ग्राम होने की उम्मीद है। हालांकि, वर्तमान में इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है।

5379487