Logo
OnePlus ने अपनी Ace 5 Series के स्मार्टफोन्स को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च करने की पुष्टि की है। लॉन्च से पहले इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

OnePlus Ace 5 Series Launch Date: वनप्लस ने अपनी Ace 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च करने की पुष्टि की है। यह ऐलान OnePlus के ग्लोबल वर्जन द्वारा 13R सीरीज के 7 जनवरी को ग्लोबल लॉन्च की खबर के तुरंत बाद किया गया है। Ace 5 सीरीज में दो मॉडल्स: Ace 5 और Ace 5 Pro शामिल होंगे, जबकि OnePlu 13 सीरीज में OnePlus 13 और 13R जैसे मॉडल्स होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि OnePlus Ace 5, 13R का थोड़ा टोन-डाउन वर्जन हो सकता है, जबकि Ace 5 Pro, अपने पिछले मॉडल Ace 3 Pro की तरह, केवल चीन में ही उपलब्ध होगा।

OnePlus Ace 5 Series: वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन्स
OnePlus Ace 5 सीरीज को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल्स शामिल होंगे। OnePlus Ace 5 तीन कलर्स ऑप्शन्स- ग्रेविटेशनल टाइटेनियम, फुल स्पीड ब्लैक और सेलेस्टियल पोरसेलीन में आएगा। जबकि, OnePlus Ace 5 Pro मून व्हाइट पोरसेलीन, सबमरीन ब्लैक और स्टार्री पर्पल जैसे कलर्स ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। पोरसेलीन वर्जन में सिरेमिक बैक पैनल होंगे, जबकि अन्य शेड्स में ग्लास बैक दिया जाएगा।

OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों डिवाइस में 6.78-इंच का फ्लैट BOE X2 LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।फोन ColorOS 15-आधारित Android 15 ओएस पर काम करेगा और दोनों में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। Ace 5 Pro में फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, देखें ऑफर्स

प्रोसेसर और बैटरी​​​​​​​
Ace 5 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,400mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जबकि Ace 5 Pro 6,100mAh बैटरी से लैस होगा, जो 100W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो​​​​​​​ OnePlus Ace 5 Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा, जबकि Ace 5 Pro Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित होगा

5379487