Logo
OnePlus Nord 4 Launch: वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर अपने पावरफुल Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को AI फीचर और कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यह तीन वेरिएंट में आता है।

OnePlus Nord 4 Launch: वनप्लस ने 16 जुलाई को इटली के मिलान में आयोजित समर लॉन्च इवेंट (Oneplus Summer launch event) में अपने पावरफुल नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। स्मार्टफोन में मेटैलिक यूनिबॉडी डिजाइन है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसमें मीडिया एडिटिंग, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन, टेक्स्ट जेनरेशन और टेक्स्ट समराइजेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai) फीचर हैं। आइए इस नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

OnePlus Nord 4 Launch: कीमत और उपलब्धता
वनप्लस नोर्ड 4 को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें बेस- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 32,999 रुपए और 35,999 रुपए है। डिवाइस को ओब्सीडियन मिडनाइट, मर्क्यूरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

जहां तक उपलब्धता की बात है, तो वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन 2 अगस्त से वनप्लस इंडिया वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स सहित चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord 4 Launch: लॉन्च ऑफर्स
ओपन सेल में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक ICICI बैंक और वनकार्ड के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 3,000 रुपए तक की छूट पा सकेंगे। वनप्लस ने 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है, जिसमें बैंक ऑफर के अलावा 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी ऑफर का लाभ लेने के बाद 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 28,999 रुपए रह जाती है। जबकि, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए हो जाएगी।

OnePlus Nord 4 Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जैसा कि ऊपर बताया स्मार्टफोन में एल्युमिनियम यूनीबॉडी डिजाइन है, जो इसके लुक को बढ़ाता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 4 में 6.74-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रिफ्रेश रेट, 2772 x 1240 रेजोल्यूशन और अल्ट्रा HDR सपोर्ट के  साथ आता है।

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे  8GB / 12GB LPDDR5x रैम और 128GB (UFS 3.1) / 256GB (UFS 4.0) स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि आपको इस स्मार्टफोन में भरपूर स्टोरेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा।

दमदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी
कैमरे की बात करें, तो आपको इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी (सोनी LYTIA) कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वनप्लस नोर्ड 4 को पावर देने वाला 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी आपको इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप की सुविधा मिलेगा। हैंडसेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन का वजन 199.5 ग्राम और 7.99mm पतला है।

5379487