Logo
Oppo Enco Buds 3 Pro Launch: ओप्पो नए ईयरबड्स Enco Buds 3 Pro को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। बड्स में कुल 54 घंटे की बैटरी और कई अन्य शानदार फीचर्स मिलते है।

Oppo Enco Buds 3 Pro Launch: Oppo अपने नए ईयरबड्स  Enco Buds 3 Pro को जल्द ही मलेशिया में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन TWS इयरफोन्स की सटकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इयरफोन्स के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की पुष्टि हो गई है। इनमें 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स होंगे। साथ ही दावा किया गया है कि ये बड्स कुल 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे। Enco Buds 3 Pro में IP55 रेटेड बिल्ड होगा और यह ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। आइए अब इन लेटेस्ट ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च, डिजाइन, फीचर्स
Oppo Enco Buds 3 Pro जल्द ही मलेशिया में लॉन्च होंगे, यह कंपनी के एक X पोस्ट से पुष्टि हुई है। हालांकि, लॉन्च की तारीख अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। TWS इयरफोन्स की आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, ये Glaze White और Graphite Grey कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे।

Oppo Enco Buds 3 Pro केस का डिजाइन Enco Buds 2 Pro से अलग है। जहां Enco Buds 2 Pro का केस पिल-आकृति का था, वहीं Enco Buds 3 Pro एक आयताकार चार्जिंग केस के साथ आएंगे, जिनकी गोल किनारे होंगे।

ये भी पढ़े-ः YouTube यूजर्स की मौज: आ गया सस्ता Premium Lite प्लान, अब मात्र इतने पैसों में उठा सकेंगे एड-फ्री कंटेंट का लुफ्त

Oppo Enco Buds 3 Pro में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स होंगे। ये इयरफोन्स Bluetooth 5.4 और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे, साथ ही AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट करेंगे। इनमें IP55 रेटिंग होगी, जो इन्हें धूल और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है। ये इयरफोन्स Hey Melody ऐप के साथ संगत होंगे और छह कस्टमाइजेबल EQ बैंड्स प्रदान करेंगे। Enco Master Mode में Clear Vocals, Bass Boost, और Original Sound प्रीसेट्स शामिल होंगे।

यूज़र्स Hey Melody ऐप के माध्यम से विभिन्न जेस्चर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इन जेस्चर को सीधे Google AI Assistant तक पहुंचने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। ये इयरफोन्स Google Fast Pairing को भी सपोर्ट करेंगे।

Oppo Enco Buds 3 Pro इयरफोन्स में प्रत्येक में 58mAh बैटरी होगी, जबकि चार्जिंग केस में 560mAh बैटरी होगी। केस के साथ इन्हें कुल 54 घंटे तक बैटरी जीवन मिलने का दावा किया गया है, जबकि केवल इयरफोन्स में 12 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलेगी। 10 मिनट की त्वरित चार्जिंग से चार घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। चार्जिंग केस में USB Type-C पोर्ट होगा।

प्रत्येक Oppo Enco Buds 3 Pro इयरफोन का आकार 31.09x20.28x23.29 मिमी है और इसका वजन लगभग 4.3 ग्राम है। केस, जिसमें इयरफोन्स रखे गए हैं, का वजन लगभग 42.7 ग्राम है।

5379487