Logo
Oppo K13 Series: ओप्पो जल्द ही K13 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है। K13x में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4 SoC होने की उम्मीद है। वहीं Oppo K13 डाइमेंशन 8400 से लैस हो सकता है, जबकि Oppo K13 Pro में नया स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 है।

Oppo K13 Series: ओप्पो जल्द ही K13 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है। लेकिन किसी भी आधिकारिक जानकारी से पहले, ओप्पो K13, ओप्पो K13 प्रो और ओप्पो K13x के चिपसेट को चीनी सर्टिफिकेशन के जरिए खुलासा हुआ है। तो आइए इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Oppo K13 Pro, K13 और K13x जल्द ही चीन में लॉन्च होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के आने वाले K13x में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4 SoC होने की उम्मीद है। इस मॉडल में FHD+ रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के लिए, इसमें रियर में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। अन्य फीचर्स के रूप में एक IR ब्लास्टर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 8.45mm बॉडी शामिल है। फोन का वजन 208 ग्राम है।

दूसरी ओर, Oppo K13 डाइमेंशन 8400 से लैस हो सकता है, जबकि Oppo K13 Pro में नया स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 है।

कहा जा रहा है कि Oppo K13 और K13 Pro फोन चीनी बाजार में Redmi Turbo 4 और iQOO Z10 Turbo को टक्कर देंगे। चीन में Oppo K13 Series को जल्द ही पेश किया जा सकता है, जबकि भारतीय सहित वैश्विक बाजार में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

5379487